Odysse Vader Electric Bike: इस दिन से शुरू होगी इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी, कीमत से लेकर जाने फीचर्स की सभी डिटेल

Odysse Vader Electric Bike Booking Online: इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी Odysse ने अपनी Odysse Vader Electric Bike को दिसंबर 2023 में लॉन्च करने की घोषणा की है। यह इलेक्ट्रिक बाइक अब अगले महीने से भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी क्योंकि कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक बाइक ने एआईएस 156 बैटरी टेस्टिंग समेत कई तरह के टेस्ट पास कर लिए हैं और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमेटिक टेक्नोलॉजी से इस बाइक को सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। तो चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

Odysse Vader Electric Bike Price In India

इस इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी ने कहा है कि इसकी डिलीवरी 1 दिसंबर 2023 से शुरू हो जाएगी। इस ओडिसी वेडर इलेक्ट्रिक बाइक की इंडियन मार्केट में शुरुआती कीमत 1.62 लाख रुपए रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है आप इस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से आसानी से बुक कर सकते हैं। ओडीसी की इस बाइक का मुकाबला कोमाकी, होप, टॉर्क, ओबेन और रिवॉल्ट जैसी बाइको से होगा।

यह भी पढ़ें: Hyundai Venue: 7.89 लाख रुपए वाली इस हुंडई कार को खरीदें अब सिर्फ ₹16,861 की EMI पर, जल्दी करें

Odysse Vader Electric Bike Design

बात करें अगर ओडीसी इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की तो इसका डिजाइन बेहद ही आकर्षक है। शानदार फीचर्स और तगड़ी रेंज की वजह से यह इलेक्ट्रिक बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आती है। ओडीसी की इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस 7 इंच का एंड्रॉयड डिस्प्ले, गूगल मैप नेविगेशन और 4 ड्राइविंग मोड्स देखने को मिलते हैं।

Odysse Vader Electric
Odysse Vader Electric

Odysse Vader Electric Bike Breaks And Suspension

इस ओडिसी इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आगे की तरफ टेलीस्कोप फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर ड्यूल रियर सॉक्स सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। वही बात करें अगर इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट साइड पर 240mm के डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर 220mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: PURE EV Epluto 7G Max: केवल ₹12,000 में खरीदे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 201 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ पावरफुल बैटरी पैक

Odysse Vader Electric Bike Battery Pack And Range

इस मोटरसाइकिल में IP67 एआईएस 156 अप्रूव्ड लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जिसके साथ 3000 वोट्स की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। बात करें अगर इसकी रेंज की तो यह ओडिसी इलेक्ट्रिक बाइक 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 125 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।

Leave a Comment