Maruti XL6 Christmas Offers: इस क्रिसमस घर लाएं मारुति की स्पोर्टी लुकिंग कार, कंपनी दे रही क्रिसमस का शानदार तोहफा

Maruti XL6 Christmas Offers: क्या आप भी एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए इस क्रिसमस कार खरीदने का बहुत ही शानदार मौका होगा। क्योंकि मारुति कंपनी अपनी लोकप्रिय Maruti XL6 कार पर बेहद ही सस्ता EMI प्लान दे रही है। मारुति की यह 6 सीटर कार है जो 1462 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आती है। इस क्रिसमस इस शानदार कार को आप बेहद ही सस्ती कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं तो चलिए इसके ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।

Maruti XL6 Price And EMI Plan

Maruti XL6 कार की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपए से शुरू होकर 14.82 लाख रुपए तक जाती है। क्रिसमिस ऑफर के तौर पर कंपनी इस मारुति कर को केवल 1,38,000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। अगर आप इसे डाउन पेमेंट पर खरीदने हैं तो आपको बाकी के 12,40,812 रुपए का 5 साल के लिए 9.8% बैंक इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जाएगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 26,242 रुपए की EMI देनी होगी।

Maruti XL6
Maruti XL6

Maruti XL6 Engine And Transmission

मारुति की इस 6 सीटर कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इंजन दिया गया है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है यह इंजन 103 Ps की आउटपुट और 137 Nm का टॉर्क देता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं इसके CNG वेरिएंट में भी आपको यही इंजन मिलता है लेकिन CNG मोड में यह 87.83 Ps की पावर और 121 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके CNG इंजन के साथ सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

Maruti XL6 Mileage

मारुति एक्सएल6 के माइलेज की बात करें तो इसका 1.5 लीटर मैन्युअल वेरिएंट 20.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, जबकि 1.5 लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 1.5 लीटर मैन्युअल सीएनजी वेरिएंट 26.32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा इस एसयूवी में आपको 209 L का बूट स्पेस मिलता है।

Maruti XL6 Features

बात की जाए जब इस मारुति कार के फीचर्स की तो इसके अंदर आपको नया स्मार्टप्ले प्रो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच टचस्क्रीन यूनिट, डुएल टोन 16 इंच अलॉय व्हील, कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, परर्फोर्टेड लेडरेट अपहॉलस्ट्री, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक वेरिएंट में रिमोट फंक्शन और व्हीकल टेलीमेटिक्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Maruti XL6
Maruti XL6

Maruti XL6 Safety Features

इस कार के अंदर पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

Maruti XL6
Maruti XL6

Maruti XL6 Rivals

6 सीटर वाली Maruti XL6 का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो और किआ केरेंस से है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Pure EV EcoDryft 350: 171 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक अब मिल रही सिर्फ 14,000 रुपए में, जल्दी करें

Ola को छोड़ Avon E Mate को खरीद रहे लोग, सिंगल चार्ज पर 65 किलोमीटर की रेंज और कीमत मात्र 45 हजार

Yamaha FZ X को खरीदने का है जबरदस्त मौका, बस केवल 15000 रुपए में आपकी होगी बाइक

Leave a Comment

error: Content is protected !!