Pure EV EcoDryft 350: 171 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक अब मिल रही सिर्फ 14,000 रुपए में, जल्दी करें

Pure EV EcoDryft 350: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Pure EV ने कुछ दिनों पहले इंडियन ऑटो मार्केट में अपनी Pure EV EcoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 171 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है और इस बाइक में फीचर्स भी काफी लाजवाब मिलते हैं। अगर आपका भी एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान है तो आपके लिए यह बेहद ही खास मौका होगा, क्योंकि कंपनी इस बाइक पर बेहतरीन ईयर एंड ऑफर दे रही है।

Pure EV EcoDryft 350 Price And Finance Offer

Pure EV EcoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए तय की गई है। लेकिन कंपनी नए साल के तोहफे के तौर पर इस बाइक को सिर्फ 14 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। इसके बाद बाकी के 1,21,592 रुपए का आपको 36 महीने के लिए बैंक से लोन दिया जाएगा। इस पर बैंक आपसे 9.7% ब्याज लेता है। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 3906 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।

Pure EV EcoDryft 350 Features

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में फीचर्स के तौर पर आपको हिल स्टार्ट असिस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिवर्स मोड, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ऑडोमीटर, पार्किंग असिस्ट, कोस्टिंग रीजेन, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलइडी हेडलैंप, एलइडी टेललैंप, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, पार्किंग असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग और डाउन हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Pure EV EcoDryft 350
Pure EV EcoDryft 350

Pure EV EcoDryft 350 Battery Pack And Motor

प्योर ईवी की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक मैं पावर सप्लाई के लिए 3KW पावरट्रेन से संचालित 3.5kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस बैटरी को 6 MCU के साथ इंटीग्रेटेड किया गया है जिससे यह एक स्मार्टफोन से भी अधिक प्रोसेसिंग पावर देने में सक्षम है। इसमें लगा कॉन्बिनेशन 40 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है।

Pure EV EcoDryft 350 Top Speed And Range

बात की जाए जब इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज की तो कंपनी इस बाइक को लेकर दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्ज पर 171 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती है। जबकि इस दमदार बाइक में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए तीन अलग-अलग राइडिंग मोड भी दिए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

Ola को छोड़ Avon E Mate को खरीद रहे लोग, सिंगल चार्ज पर 65 किलोमीटर की रेंज और कीमत मात्र 45 हजार

Yamaha FZ X को खरीदने का है जबरदस्त मौका, बस केवल 15000 रुपए में आपकी होगी बाइक

Tata Yodha Pickup: लॉजिस्टिक बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट है ये ट्रक, 1700Kg की पेलोड कैपेसिटी और कीमत चुल्लू भर

Leave a Comment

error: Content is protected !!