Keeway V302C: आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक क्रूजर बाइक मौजूद है। एक क्रूजर बाइक खरीदने का हर किसी का सपना होता है। हालांकि, बजट कम होने के कारण वह क्रूजर बाइक नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन अब आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं क्योंकि Keeway V302C एक क्रूजर बाइक है। इस क्रूजर बाइक पर कंपनी बहुत ही सस्ता EMI प्लान लेकर आई है। जिसके जरिए कोई भी ग्राहक बड़ी आसानी से इस बेहतरीन बाइक को खरीद सकता है। तो चलिए इसके फीचर्स और ईएमआई प्लान की डिटेल जानते हैं।
Keeway V302C Price And EMI Plan
Keeway V302C मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपए से स्टार्ट होकर 4.09 लाख रुपए तक जाती है। अब इस क्रूजर बाइक को आप सिर्फ 44,000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपने घर लेकर आ सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के 3,91,351 रुपए का 6% ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन मिलता है। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 11,906 रुपए की EMI भरनी होगी।
Keeway V302C Features
इस बेहतरीन मोटरसाइकिल के फीचर्स की लिस्ट में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ऑल एलइडी लाइटिंग, अलॉय व्हील्स, डुएल चैनल एबीएस और स्टेपअप सीट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Keeway V302C Engine And Transmission
बात करें इसकी कीवे वी302सी मोटरसाइकिल के इंजन की तो इसमें आपको 298cc का ट्विन सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन देखने को मिल जाता है। जो 8500 आरपीएम पर 29.9 Ps की पावर और 6500 आरपीएम पर 26.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है और साथ ही इसमें 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।
Keeway V302C Breaks And Suspension
कीवे वी302सी मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। जबकि पीछे वाली साइड प्रीलोड एडजेस्टेबल ड्यूल शौक सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में आगे की तरफ 300mm और पीछे की तरफ 240mm के सिंगल डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। इस क्रूजर बाइक में डुएल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड मिलता है।
Keeway V302C Rivals
कीवे वी302सी बाइक का सीधे तौर पर मुकाबला अभी तक किसी भी बाइक से नहीं है। लेकिन मार्केट में येजदी रोडस्टर और रॉयल एनफील्ड मिटि जैसी क्रूजर बाइक को टक्कर देती है।
इन्हें भी पढ़ें:
ओर स्कूटर क्यों खरीदना जब Ampere Magnus EX स्कूटर दे रहा 121 किलोमीटर की रेंज, कीमत बस इतनी