Kawasaki W175 Street Launched: कावासाकी की सबसे किफायती बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.35 लाख रुपए से शुरू

Kawasaki W175 Street Launched: टू व्हीलर बनाने वाली पॉपुलर जापानी कंपनी कावासाकी ने इंडियन बाइक वीक (IBW 2023) में अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल Kawasaki W175 अर्बन रेट्रो का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई Kawasaki W175 Street को मार्केट में नई अपडेट के साथ लॉन्च किया है। इसमें ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील्स लगाए गए है। तो चलिए इसके सभी फीचर्स और कीमत को डिटेल के साथ जान लेते हैं।

Kawasaki W175 Street Price In India

कावासाकी W175 स्ट्रीट बाइक को इंडियन मार्केट में 1.35 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है। कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड W175 की तुलना में 12,000 रुपए से अधिक सस्ता कर दिया है। इस किफायती मोटरसाइकिल को मार्केट में मैटेलिक मून डस्ट ग्रे और कैंडी एंड्रॉयड ग्रीन कलर में पेश किया गया है। लॉन्च करते समय कावासाकी कंपनी ने कहा है कि इस बाइक की डिलीवरी इस महीने से ही शुरू हो जाएगी।

Kawasaki W175 Street Design

बात की जाए अगर इस कावासाकी बाइक के डिजाइन की तो इस बाइक में ग्राउंड क्लीयरेंस, व्हीलबेस और सीट की ऊंचाई में थोड़ा बहुत अपडेट देखने को मिलता है। इसके अलावा इस कावासाकी बाइक पर अधिक ब्लैक आउट फिनिश देखने को मिलती है।

Kawasaki W175 Street
Kawasaki W175 Street

Kawasaki W175 Street Engine And Transmission

कावासाकी W175 स्ट्रीट बाइक के इंजन की बात करें तो इस नई बाइक में 177cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 13 bhp का पावर और 13.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है। इस बाइक के इंजन के साथ आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Triumph Bonneville Stealth Edition इंडियन मार्केट में हुई लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Kawasaki Bike Discount Offer: कावासाकी की इन प्रीमियम बाइकों पर मिल रहा 60,000 रुपए का डिस्काउंट, लिस्ट में निंजा 650 भी शामिल

Aprilia RS 457 Launched In India: भारत में लॉन्च हुई Aprilia की दमदार मोटरसाइकिल, जाने कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस

Leave a Comment

error: Content is protected !!