Jeep Grand Cherokee: क्या आप भी एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है तो आप Jeep Grand Cherokee कार खरीद सकते हैं। क्योंकि यह एक 5 सीटर कार है जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ आपको काफी दमदार फीचर्स मिलते हैं। अगर आप इसे कम बजट में अपना बनाना चाहते हैं तो आप इस कार पर मिल रहे फाइनेंस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इस शानदार कार पर बहुत ही तगड़ा फाइनेंस प्लान मिल रहा है तो चलिए इस डिटेल से जानते हैं।
Jeep Grand Cherokee Price And Finance Plan
इस 5 सीटर Jeep Grand Cherokee कार की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 80.50 लाख रुपए है। इस प्रीमियम कार को खरीदने के लिए आपको 9 लाख 10 हज़ार रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद आपको बाकी के 81,88,163 रुपए का 9.8 प्रतिशत बैंक इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 1,73,170 रुपए की EMI किस्त 5 साल तक देनी होगी।
Jeep Grand Cherokee Features
जीप की इस नई एसयूवी में आपको 30+ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स,10.1अल इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, को-पैसेंजर के लिए एक ऑप्शनल इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग और हेड अप डिस्प्ले जैसे कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Jeep Grand Cherokee Engine
बात की जाए अगर इस जीप ग्रैंड चेरोकी कार के इंजन की तो इसमें आपको 1995 सीसी का 2 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 268.27 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ आपको 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इस जीप में 4×4 ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।
Jeep Grand Cherokee Safety Features
इस प्रीमियम एसयूवी के अंदर आपको पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें टायर प्रेशर मॉनिटर, एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS), फ्रंट कोलिजन वार्निंग, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Yamaha FZS-FI V3: क्यों खरीदे महंगी बाइक, जब मात्र 14,000 रुपए में मिल रही यामाहा की यह दमदार बाइक
100 किलोमीटर की रेंज वाला e-Sprinto Roamy इलेक्ट्रिक स्कूटर अब खरीदें मात्र 6,000 रुपए में