Honda Amaze: फोर व्हीलर खरीदने का सपना कर सकते हैं साकार, मात्र 15,195 रुपए की EMI पर खरीदें यह शानदार कार

Honda Amaze: फोर व्हीलर कंपनी होंडा कार के साथ साथ बाइक और स्कूटर के लिए भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। होंडा कंपनी की कार काफी कम कीमत और अच्छे लोक के साथ आती है। Honda Amaze कर 1199 CC पावरफुल इंजन के साथ आता है। अगर आप होंडा कंपनी के इस कार को खरीदना चाहते हैं। तो आपके लिए शानदार ऑफर है। जिसमें इस कार की कीमत काफी कम कर दी गई है और इस पर फाइनेंस प्लान भी दिया गया है। तो चलिए जानते हैं इसकी नई कीमत और इसके फाइनेंस प्लान के बारे में।

Honda Amaze Price And Finance

होंडा कंपनी की इस पावरफुल इंजन वाली कार की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपए से चालू होती है और 9.86 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी ने इस कार पर फाइनेंस प्लान भी दिया है। इस कार को 80,000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हो। इसके बाद बैंक आपको 5 साल के लिए 7,18,474 रुपए का लोन 9.8% ब्याज दर पर देता है। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 5 साल का टाइम भी दिया जाता है। इस 5 साल के अंदर आपको हर महीने 15,195 रुपए जमा करवा कर इस लोन की भरपाई कर देनी है।

Honda Amaze Features

होंडा कंपनी की इस कार के फीचर की बात की जाए तो यह कार 5 सीट के अंदर आती है। इस कार में ऑटो एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 15 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, एलइडी फोंग लैंप्स, क्रूज कंट्रोल और 7 इंच टच स्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स इस कर के अंदर मिल जाएंगे।

honda amaze
honda amaze

Honda Amaze Engine And Transmission

Honda Amaze कार के अंदर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 90 Ps की पावर जेनरेट करता है और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। जो 100 Ps की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के दोनों ही इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिल जाते हैं। इस कार के इंजन के साथ सीवीटी ऑप्शनल भी दिया गया है।। इस कार का डीजल सीबीटी वर्जन 80 Ps की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं।

Honda Amaze Safety Features

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं इसके साथ इसमें रियर पार्किंग सेंसर और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स सेफ्टी के लिए दिए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

अब फोर व्हीलर खरीदने का सबका सपना होगा पूरा, सिर्फ 19,109 रुपए की EMI पर मिल रही Maruti Ertiga

BYD E6: इस इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा शानदार फाइनेंस प्लान, सिंगल चार्ज पर चलेगी 520 किलोमीटर

RR Retained And Released Players List 2024: राजस्थान रॉयल में संजू सैमसंग बने रहेंगे कप्तान, जम्पा और चहल को किया गया रिटन, जो रूट हुए बाहर

Leave a Comment

error: Content is protected !!