Leo Box Office Collection Day 8: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की नई मूवी ‘लियो’ को सिनेमाघर में 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया था थलपती विजय की न्यू मूवी ‘लियो’ एक्शन से भरपूर मूवी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया था। ‘लियो’ फिल्म ने सिनेमाघर में आते ही कई अन्य फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक हफ्ते में 200 करोड़ कम लिए थे। लेकिन अब लगता है कि थलपती विजय की नई फिल्म ‘लियो’ की कमाई में भारी गिरावट देखी जा रही है। ‘लियो’ फिल्म एक साउथ फिल्म है जिसको सिनेमाघर में रिलीज किया गया था उसके बाद से ही फिल्म काफी कमाई कर ली थी।
थलपती विजय की नई मूवी ‘लियो’ की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। ‘Leo’ फिल्म ने पहले दिन अच्छी खासी कमाई की इसके बाद लगातार 6 दिन और भी ज्यादा कमाई की ‘लियो’ का लगातार कमाई का सिलसिला जारी रहा लेकिन इस बुधवार से फिल्म की कमाई पर काफी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा गुरुवार को तो ‘लियो’ फिल्म का बहुत ही बड़ा हरा कमाई इतनी नीचे गिर गई कि आप सोच भी नहीं सकते हो।
‘Leo’ फिल्म की कमाई पर आठवीं दिन लगा ब्रेक
थलपती विजय की न्यू मूवी ‘लियो’ जिसके निर्देशक लोकेश कनगराज हैं। ‘लियो’ फिल्म की बुधवार से बॉक्स ऑफिस पर काफी कम कलेक्शन देखने को मिल रहा है। इसके अलावा गुरुवार को तो और भी काम कलेक्शन हुआ है बंपर कमाई करने वाली ‘लियो’ फिल्म जो आते ही तहलका मचा रही थी। लेकिन अब मूवी एकदम से इतने नीचे गिर गई कि उसकी कमाई आदि हो गई है। ‘लियो’ ने पिछले 7 दिन में जहां 13 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया था वहीं गुरुवार को बहुत ही काम कलेक्शन देखने को मिला है। ‘लियो’ कमाई धीरे-धीरे कम होती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Day 40: फिल्म ‘जवान’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गिन रही आखिरी सांसें सोमवार का कलेक्शन रहा बस इतना
आपको बता दे की साउथ एक्ट्रेस थलपती विजय की नई मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार वाले दिन बहुत ही काम कलेक्शन किया है लगभग 10 से 11 करोड़ के बीच कमाई हुई है यदि यह आंकड़े सत्य है तो ‘लियो’ फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन देखने को मिला है। अगर ऐसा ही चलता रहेगा तो ‘लियो’ फिल्म की कमाई दिन प्रतिदिन कम होती हुई दिख रही है।
पिछले 7 दिन का कलेक्शन इस प्रकार रहा ‘लियो’ का
संजय दत्त और थलपती विजय की नई फिल्म ‘लियो’ ओपनिंग कमाई 64.8 करोड़ दर्ज की गई थी इसके बाद लगातार कमाई होती रही और दूसरे दिन ‘Leo’ ने 34.25 करोड़ की शानदार कमाई की इसके बाद ‘लियो’ ने तीसरे दिन भी काफी अच्छी कमाई की लगभग 38.3 करोड़ के समथिंग कमाई हुई थी। चौथे दिन भी ‘लियो’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार रहा और चौथे दिन 39.8 करोड रुपए की कमाई की। हमने नीचे एक साहनी के माध्यम से दर्शाया है कि ‘लियो’ ने पिछले 7 दिन में कितनी-कितनी कमाई की है।
पहला दिन | 64.8 करोड़ रुपए |
दूसरा दिन | 34.25 करोड़ रुपए |
तीसरा दिन | 38.3 करोड़ रुपए |
चौथा दिन | 39.8 करोड़ रुपए |
पांचवा दिन | 34.1 करोड़ रुपए |
छठा दिन | 30.7 करोड़ रुपए |
सातवें दिन | 13.4 करोड़ रुपए |
आठवां दिन | 10.25 करोड़ रुपए |
250 करोड़ के पर पहुंची ‘लियो’
थलपती विजय की ‘लियो’ मूवी की ओपनिंग शानदार रही लेकिन धीरे-धीरे कीमत में गिरावट आती रही है लेकिन ‘लियो’ अब 300 करोड़ के पार पहुंचने के करीब आ गई है। ‘लियो’ ने जैसे तैसे करके ढाई सौ करोड़ के पार पहुंच गई है। लगभग विजय की नई मूवी ‘लियो’ ने 265 करोड रुपए का अब तक का कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही 300 करोड़ के पार होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: कार्तिक आर्यन ‘कॉफी विद करण 8’ चैट शो में नहीं आएंगे नजर, जाने क्या है कारण