India vs Australia T20I: पहले T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की इस प्रकार की हो सकती है ‘प्लेइंग 11’

India vs Australia T20I: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 5 टी-20 मैचो की सीरीज खेलने वाली है। भारतीय टीम कल से यानी की 23 नवंबर से अपना पहला T20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। इस पांच मैचों की सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण T20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। आपको बता दे कि अगले साल T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप से पहले 11 टी-20 मैच खेलने हैं। चलिए बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे T20 सीरीज

आपको बता दे की वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर बैट्समैन शुभमन गिल को भी आराम दिया गया है। ऐसे में इस T20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जयसवाल के कंधों पर होगी। बताया जा रहा है कि यदि रोहित शर्मा अगले साल होने वाली T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं तो ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल मैं से किसी एक को ओपनर के रूप में चुना जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों के पास प्रदर्शन करने का काफी अच्छा मौका है।

भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

वही बात करें ईशान किशन की तो इशान किशन के ऊपर भी नजर रहेगी। इशान किशन को वर्ल्ड कप में ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं। इसके साथ थी आने वाले समय में ऋषभ पंत फिट होकर टीम इंडिया में वापस आ जाएंगे। इसके चलते इस इशान किशन को इस T20 सीरीज में मिल रहे मोको का फायदा उठाना होगा और काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इशान किशन पिछले 11 T20 माचो के अंदर कुल 107 रन 11.88 की औसत से रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: World Cup 2027 नहीं खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, ये भारतीय खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का अगला कप्तान

इसके अलावा रिंकू सिंह और तिलक वर्मा पर भी नजर रहेगी। इंटरनेशनल T20 में तिलक वर्मा मध्य क्रम की भूमिका निभाते हैं। और रिंकू सिंह टीम इंडिया के नए फिनिशर के रूप में है। जिस तरह का फॉर्मेट रिंकू सिंह ने आईपीएल में दिखाया है इस तरीके का फॉर्मेट अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में दिखाएंगे तो उनको आने वाले माचो में मौका मिल जाएगा। इसके अलावा अक्षर पटेल भी फिट हो गए हैं और टीम इंडिया का हिस्सा है।

India vs Australia T20I Series Schedule 2023

DATE Matchस्थानसमय
23 नवंबरपहले T20विशाखापट्टनमशाम 7:00 बजे
26 नवंबरदूसरा T20तिरुवनंतपुरमशाम 7:00 बजे
28 नवंबरतीसरा T20गुवाहाटीशाम 7:00 बजे
1 दिसंबरचौथा T20रायपुरशाम 7:00 बजे
3 दिसंबरपांचवा T20बेंगलुरुशाम 7:00 बजे

Australia के खिलाफ भारतीय टीम की ‘प्लेइंग 11’

India vs Australia T20
India vs Australia T20

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षदीप सिंह, मुकेश कुमार

Leave a Comment

error: Content is protected !!