IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया इन बदलावो के साथ उतर सकती है, सीनियर खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

IND vs NED: टीम इंडिया आज वर्ल्ड कप 2023 में अंतिम लिक स्टेज मुकाबला नीदरलैंड के साथ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने वाली है। नीदरलैंड की टीम पहले ही वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है और प्वाइंट टेबल में 10 नंबर पर है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और आठ मुकाबले में जीत हासिल की है। टीम इंडिया की यह 9 मुकाबला जीतने पर नजर रहेगी। इंडिया टीम पहले ही वर्ल्ड के सेमीफाइनल में पहुंच गई है और प्वाइंट टेबल पर पहले स्थान पर है।

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की एक टीम है जिसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है। अगर टीम इंडिया आज नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करती है। तो सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। क्योंकि सौरव गांगुली ने साल 2003 में वर्ल्ड कप के अंदर लगातार 8 जीत हासिल की थी। यदि रोहित शर्मा टीम इंडिया को आज 9 जीत दिला देते हैं तो यह रिकॉर्ड टूट जाएगा।

नीदरलैंड के खिलाफ सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि आज नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के अंदर सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है। लेकिन राहुल द्रविड़ जो की टीम इंडिया के कोच है उनका कहना है कि वह एक ही टीम कॉन्बिनेशन खिलाने पर फोकस करते हैं। राहुल द्रविड़ का यह भी कहना है, कि खिलाड़ियों को आराम से उनकी ले खराब हो सकती है और मैं यह नहीं चाहता हूं। क्योंकि आगे जाकर सेमीफाइनल पर में टीम इंडिया का मुकाबला New Zealand से होना है।

राहुल द्रविड़ ने यह भी बताया था कि पिछले मुकाबले से लेकर इस मुकाबले तक हमें 6 दिन की छुट्टी मिली हैं। और हम काफी आराम भी कर रहे हैं खिलाड़ी भी अच्छी स्थिति में है और सेमीफाइनल से पहले हमें बस नीदरलैंड से मुकाबला करना है। इसलिए भारतीय कोच आराम देने के लिए नहीं सोच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 मैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

इस मैच में विराट कोहली पर रहेगी नजर

नीदरलैंड के खिलाफ सभी की नजर विराट कोहली पर रहेगी क्योंकि विराट कोहली इस टूर्नामेंट में काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक दो शतक लगाए हैं। और वर्ल्ड कप 2023 के आठ मुकाबले में अब तक 543 रन अपने नाम किए हैं अगर विराट कोहली नीदरलैंड के खिलाफ भी शतक लगा देते हैं तो क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली ने अब तक 49 शतक लगाए हैं। आज शतक लगाते हैं तो उनका 50वा शतक होने वाला है।

IND vs NED
IND vs NED

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार होगी

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, Shreyas lyer, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, मैक्स ओ’डाउड, बास डी लीड, सिब्रैंड इंजेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, तेजा नदामानुरू, रॉल्फ वैन डर मेर्वे, पॉल वैन मीकेरेन आर्यन दत्त

Leave a Comment

error: Content is protected !!