Maruti eVX: 550 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए कैसे होंगे फीचर्स

Maruti eVX: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट के साथ-साथ कई मॉडलों की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसी बीच मारुति की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti eVX भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। इससे पहले यह इलेक्ट्रिक एसयूवी पोलैंड में स्पोर्ट हुई थी। मारुति सुजुकी कंपनी ने 2023 में जापान में हुए टोक्यो मोबिलिटी शो में दोनों मॉडलों को पेश किया था। ताज रिपोर्ट्स के अनुसार न्यू मारुति स्विफ्ट को 2024 में और Maruti eVX को 2024 के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Maruti eVX कार स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर हो सकती है आधारित

मारुति की इस इलेक्ट्रिक ईवीएक्स कार को गुड़गांव में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि इसके आर्किटेक्चर के बारे में अभी तक MSIL ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस नए मॉडल को कंपनी नए स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर तैयार कर सकती है जिसे कोड नेम 27PL के नाम से जानते हैं। इस आर्किटेक्चर को टोयोटा के 40PL इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर से लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Maruti Jimny: 1462CC पेट्रोल इंजन वाली इस ऑफ रोडिंग कार को खरीदें मात्र 28,762 रुपए की EMI पर

Maruti eVX कार की कैसी होगी डिजाइन

मारुति कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में Maruti eVX का कॉन्सेप्ट पेश किया था। जिसमें देखा गया था कि कॉन्सेप्ट की चौड़ाई 1.8 मीटर, लंबाई 4.3 मीटर, ऊंचाई 1.6 मीटर और साथ ही इसका व्हीलबेस 2.7 मीटर है। हालांकि टेस्टिंग के दौरान सामने आया मॉडल भी काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल के जैसा ही दिखाई दे रहा है। इसमें एक ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल, कर्व्स और क्रीज के साथ एक स्मूथ बंपर, सामने वाली साइड में एक क्लीन फ्रंट फेशिया और L आकार के हेडलैंप्स देखने को मिले हैं।

Maruti eVX
Maruti eVX

Maruti eVX कार के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के अंदर इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉयलर, सिल्वर कनेक्ट बार के साथ रैप-अराउंड टेललैंप और सी- पिलर इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार में सेंटर कंसोल पर एक रोटरी डायल के साथ एक हेजल फ्री डेसबोर्ड लेआउट, वर्टिकल स्टैक्ड एयर कॉन वेंट, इन्फोटेनमेंट यूनिट के लिए एक बड़ी स्क्रीन जो स्पोक स्टीयरिंग व्हील के ठीक पीछे होगी और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 4,297 रुपए की EMI पर खरीदने का मौका, जल्दी करें

Maruti eVX कार का बैटरी पैक और रेंज

मारुति की इस ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी में LFP ब्लेड वाला 60kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। इसके अलावा इस प्रोडक्शन मॉडल में एक छोटा बैटरी पैक और 400 किलोमीटर की रेंज वाला वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!