Honda Unicorn Finence Offers: होंडा कंपनी की बाइक्स तगड़े माइलेज और जबरदस्त फीचर्स की वजह से मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। अगर आप भी कम बजट में एक होंडा बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अपने लिए Honda Unicorn बाइक को खरीद सकते हैं। क्योंकि इस समय होंडा कंपनी इस शानदार बाइक पर काफी बेहतरीन फाइनेंस ऑफर दे रही है। जिसके जरिए आप कम पैसों में भी होंडा की यह जबरदस्त बाइक अपने घर ला सकते हैं।
Honda Unicorn Price And Finance Offers
होंडा यूनिकॉर्न बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रखी गई है। लेकिन आपका बजट इतना नहीं है तो आप इस होंडा बाइक को फाइनेंस प्लान पर बहुत ही सस्ते में खरीद सकते हैं। इस होंडा यूनिकॉर्न बाइक को सिर्फ ₹13000 डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। इसके बाद आपको बाकी के 1,17,558 रुपए का 9.7% इंटरेस्ट रेट पर बैंक से लोन दिया जाएगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए लोन आपको 3 साल तक हर महीने 3778 रुपए की EMI किस्त देनी पड़ेगी।
Honda Unicorn Features
होंडा कंपनी की इस दमदार बाइक में आपको सिग्नेचर टेललैंप, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, स्टाइलिश इंस्ट्रूमेंट पैनल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इंजन स्टॉप स्विच, पीजीएम-एफआई, लंबी और कंफर्टेबल सीट्स जैसे एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Honda Unicorn Suspension And Breaks
इस होंडा यूनिकॉर्न बाइक के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए इस बाइक में रियर साइड पर 130mm के ड्रम ब्रेक्स और फ्रंट व्हील पर 240mm के डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। इसके अलावा बेहतरीन रीडिंग के लिए इसके रियर और फ्रंट साइड पर ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।
Honda Unicorn Engine And Transmission
बात करें अगर इस होंडा बाइक के इंजन की तो इसमें आपको 162.7 सीसी का 4 स्ट्रोक एसआई इंजन देखने को मिलता है जो 12.9 Ps की पावर और 14 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है इसके इंजन के साथ में पाइप स्पीड गियर बॉक्स का सपोर्ट मिल जाता है। इस दमदार होंडा यूनिकॉर्न बाइक का माइलेज 60 Kmpl और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की मिलती है।