Bajaj Pulsar P125 बाइक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, काफी शानदार माइलेज के साथ जल्द हो सकती है इंडियन मार्केट में लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

Bajaj Pulsar P125: टू व्हीलर कंपनी बजाज अपने आकर्षक इस पोर्टल लुक और अच्छे माइलेज के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है बजाज की बाइक को लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। बजाज कंपनी अपनी बाइक में समय-समय पर नए-नए अपडेट लेकर आते रहती है। अब लीक हो रही रिपोर्ट के अनुसार पता चला है। कि बजाज की आने वाली न्यू बाइक में Bajaj Pulsar P125 बाइक को जल्दी इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा इस बाइक की टेस्टिंग भी चालू हो गई है। टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को सपोर्ट किया गया है।

Bajaj Pulsar P125 की लिक हुई डिटेल्स

बजाज की इस न्यू बाइक की टेस्टिंग बिना किसी कर के की जा रही है जिसके कारण इसकी डिटेल्स लीक हो गई है। टेस्टिंग के दौरान देखने पर पता चलता है कि आने वाली बजाज की इस न्यू बाइक में 150cc से 125 सीसी क्लास में शिफ्ट किया जा सकता है। लगता है। बजाज कंपनी इस बाइक को OG पल्सर 125 और पल्सर NS125 के बीच में रख सकती है। लगातार मिल रही रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बाइक को बजाज कंपनी जल्दी इंडियन मार्केट में पेश कर सकता है।

Bajaj Pulsar P125 Specification

बजाज कंपनी की आने वाली न्यू बाइक में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिए जाने की उम्मीद है जो 11 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है और 11 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस न्यू बाइक का इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने की उम्मीद है। बजाज कंपनी इस बाइक में 50 से लेकर 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Lotus Eletre Electric SUV: 2.55 करोड़ की यह इलेक्ट्रिक कार देती है 600 किलोमीटर की रेंज, जाने खरीदने के लिए कितना देना होगा डाउनपेमेंट

Bajaj Pulsar P125 Features

बजाज की इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था टेस्टिंग के द्वारा पता चला है कि इस बाइक में सिल्क और स्लिम बॉडी डिजाइन देखने को मिल सकती है। इस बाइक में एलइडी हैडलाइट असेंबली के साथ एक यूनीब्रो प्रकार एलइडी डीआरएल सिग्नेचर, क्लिप ऑन हेंडलबार, सिंगल-पीस सीट, एक सेमी डिजिटल उपकरण क्लस्टर, एक पारंपरिक ग्रैब हैंडल, ट्विन एलइडी टेललाइट्स और USB पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Bajaj Pulsar P125
Bajaj Pulsar P125

Bajaj Pulsar P125 Launch Date In India

Bajaj कंपनी की यह न्यू बाइक काफी अच्छे माइलेज के साथ इंडियन मार्केट में पेश होगी। आपको बता दे कि अभी तक बजाज कंपनी ने आने वाली इस न्यू बाइक की लॉन्चिंग के बारे में कोई भी अपडेट नहीं दिया है। रिपोर्टर्स की माने तो यह बाइक जल्द इंडियन मार्केट में पेश होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Renault KWID: 999 CC इंजन वाली इस शानदार कार को मात्र ₹10,897 की EMI पर खरीदने का मौका

Bajaj Pulsar P125 Price In India

बजाज कंपनी की है नई बाइक 124cc सिंगल सेलर इंजन के साथ आएगी जिसकी इंडियन मार्केट में कीमत लगभग 90,000 रुपए के करीब हो सकती है। लेकिन कंपनी ने कीमत का भी खुलासा नहीं किया है। यह एक लिक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!