Honda Hness CB350 मोटरसाइकिल खरीदने का सपना होगा पूरा, यहां जाने सस्ते EMI प्लान की फुल डिटेल

Honda Hness CB350: होंडा कंपनी भारतीय मार्केट में काफी समय से अपने नए-नए टू व्हीलर को लॉन्च कर रही है। दमदार फीचर्स और कम कीमत की वजह से होंडा कंपनी के टू व्हीलर को खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों भारतीय बाजार में Honda Hness CB350 मोटरसाइकिल को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। क्योंकि इसके आकर्षक लुक और डिजाइन के साथ इसमें फीचर्स भी काफी लाजवाब मिलते हैं। वही कंपनी अब अपने ग्राहकों को इस मोटरसाइकिल पर जबरदस्त ऑफर भी दे रही है। तो चलिए इसके ऑफर की पूरी डिटेल जानते हैं।

Honda Hness CB350 Price And Finance Plan

Honda Hness CB350 मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 2.10 लाख रुपए से शुरू होती है और 2.16 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी के फाइनेंस प्लान के तहत इस धाकड़ बाइक को केवल 24,000 रुपए डाउन पेमेंट देकर अपना बनाया जा सकता है। इसके बाद बाकी के 2,14,864 रुपए का आपको 6% ब्याज दर पर बैंक से 3 साल के लिए लोन दिया जाएगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 6,537 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।

Honda Hness CB350 Engine And Transmission

होंडा की इस मोटरसाइकिल में 348.36 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 21.07 Ps की पावर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 121 किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में आपको 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।

Honda Hness CB350
Honda Hness CB350

Honda Hness CB350 Breaks And Suspension

होंडा एच नेस सीबी350 बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 310mm और पीछे की तरफ 240mm के हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक मिलते हैं इसमें आपको डुएल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर ट्विन हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलते हैं।

Honda Hness CB350 Features

इस क्रूजर बाइक के फीचर्स लिस्ट में आपको डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गैर पोजीशन इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल, डिस्टेंस टू एम्टी, डुएल चैनल एबीएस, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, फायर रिंग टाइप विंकर के साथ फुल एलइडी हेडलैंप और हजार्ड स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Honda Hness CB350 Rivals

Honda Hness CB350 क्रूजर बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और बेनेली इंपीरियल से है। वही कीमत के मामले में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बजाज डोमिनार 400 और ट्रायंफ स्पीड 400 से है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Bajaj CT 110X: 70 kmpl का माइलेज देने वाली जबरदस्त बाइक, घर लेकर आएं मात्र 8 हजार रुपए में

Vegh S60 Electric Scooter खरीदने का सपना होगा साकार, देनी होगी हर महीने 4176 रुपए की EMI

Leave a Comment

error: Content is protected !!