स्मार्टफोन जितनी कीमत में खरीदें Honda Activa 6G स्कूटर, बस इतने रुपए की देनी होगी EMI

Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा स्कूटी मार्केट की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर है। होंडा एक्टिवा को कंपनी ने कुछ दिनों पहले 6G मॉडल में पेश किया था और अब नए साल के अवसर पर कंपनी इस Honda Activa 6G स्कूटर पर काफी सस्ता EMI प्लान लेकर आई है जो हर किसी के बजट में हो सकता है। होंडा कि इस स्कूटी में ड्रम ब्रेक्स और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। तो चलिए इसकी कीमत, EMI प्लान और इसके सभी फीचर्स को डिटेल के साथ जानते हैं।

Honda Activa 6G Price And EMI Plan

होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 76,234 रुपए से शुरू होकर 82,734 रुपए तक जाती है। नए साल के धमाकेदार ऑफर के तौर पर कंपनी इस होंडा स्कूटी को सिर्फ 9,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदने का शानदार अवसर दे रही है। इसके बाद आपको बाकी के 81,533 रुपए का 9.7% इंटरेस्ट रेट पर बैंक से लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 2,619 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

Honda Activa 6G Colour Options

इंडियन मार्केट में होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर कल 6 कलर ऑप्शंस में मौजूद है जिसमें पर्ल सिरेन ब्लैक, डीसेंट ब्लू मैटेलिक, ब्लैक, रेबेल रेड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और पर्ल प्रिशियस व्हाइट कलर ऑप्शन शामिल है।

Honda Activa 6G Features

होंडा कंपनी की इस पॉपुलर स्कूटी में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी डीसी हेडलैंप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, कैरी हुक, एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट और ईएसपी टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

Honda Activa 6G Engine And Transmission

बात करें अगर इस होंडा स्कूटर के इंजन की तो इसमें आपको 109.51 सीसी का 4 स्ट्रोक SI इंजन देखने को मिलता है जो 7.84 Ps की पावर और 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस स्कूटर के इंजन के साथ आपको ऑटोमेटिक (वी मैटिक) गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिलता है। इसके अलावा इस स्कूटर में 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है।

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

Honda Activa 6G Breaks And Suspension

इस होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर के फ्रंट वाली साइड पर टेलीस्कोपिक का सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। जबकि इसके पीछे वाली साइड आपको 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्विंग यूनिट सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस स्कूटर के आगे और पीछे दोनों व्हील्स पर 130mm के ड्रम ब्रेक्स लगे हुए हैं।

Honda Activa 6G Rivals

होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर का मुकाबला मार्केट में मौजूद हीरो प्लेजर प्लस और टीवीएस जूपिटर जैसे स्कूटर से होता है। वही होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर की प्राइस रेंज का मुकाबला हीरो पैशन प्रो 110, होंडा डियो बीएस6 और हीरो स्प्लेंडर प्लस से रहता है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Kia Sonet पर मिल रहा धमाकेदार न्यू ईयर ऑफर, मात्र 17,459 रुपए की EMI पर आज ही लेकर आएं घर

Toyota Fortuner का खेल खत्म करने आ रही Nissan X-TRAIL SUV, जाने लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स

Triumph Tiger 900 EMI Plan: 888cc इंजन वाली इस बाइक को खरीदना हुआ आसान, हर महीने देनी होगी 41,971 रुपए की EMI

Leave a Comment

error: Content is protected !!