Nissan X-TRAIL SUV: निसान कंपनी भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी कई दमदार एसयूवी को लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी एक और दमदार एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। यह अपकमिंग एसयूवी Nissan X-TRAIL होगी जो हाल ही में इंडियन सड़कों पर स्पॉट की गई है। इस अपकमिंग निसान एक्स ट्रेल एसयूवी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह एसयूवी जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है तो चलिए इसकी सभी डिटेल्स जानते हैं।
Nissan X-TRAIL सीएमएफ-सी प्लेटफार्म पर होगी डेवलप
निशान की इस न्यू एक्स ट्रेल एसयूवी को रेनो निशान के सीएमएफ-सी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और ग्लोबल लेवल पर इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें पहला 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और दूसरा माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है। हालांकि इस निशान एसयूवी को इंडियन मार्केट में किस दिन लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।
Nissan X-TRAIL Features
अपकमिंग निसान एक्स ट्रेल में फीचर्स के तौर पर 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 10.8 इंच का हेड अप डिस्प्ले, एलइडी हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट और ड्राई जॉन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Nissan X-TRAIL Powertrain
निशान की आई पावर तकनीक में इलेक्ट्रिक मोटर और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है जो 2WD या AWD सिस्टम के साथ मौजूद है। 2WD सिस्टम के साथ यह 204 bhp की पावर और 330 Nm का टॉर्क , जबकि 4WD सिस्टम के साथ 213 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 2WD मॉडल की मैक्सिमम स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा और 4WD मॉडल टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
इन्हें भी पढ़ें:
Bajaj Platina 110: इस महीने बाइक खरीदने की है तैयारी, तो सिर्फ ₹9,000 देकर घर लाएं बजाज की यह सवारी