Ducati Scrambler 800: इस प्रीमियम क्रूजर बाइक को खरीदना हुआ आसान, मात्र ₹28,648 की EMI पर खरीदकर बना ले अपना

Ducati Scrambler 800: डुकाटी कंपनी एक पॉपुलर टू व्हीलर कंपनी है जो मार्केट में अपनी प्रीमियम क्रूजर बाइक के लिए जानी जाती है। इस समय भारतीय बाजार में Ducati Scrambler 800 बाइक काफी पॉपूलर हो रही है और इस बाइक को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस मोटरसाइकिल पर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही सस्ता फाइनेंस प्लान ऑफर लेकर आई है तो चलिए इसके फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं।

Ducati Scrambler 800 Price And Finance Offer

Ducati Scrambler 800 दमदार बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 9.39 लाख रुपए से शुरू कर 11.99 लाख रुपए तक जाती है। लेकिन इस बाइक को फाइनेंस पर खरीदने के लिए आपको सिर्फ 1 लाख 5 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको बाकी के 9,41,694 रुपए का 6% ब्याज दर पर बैंक से लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 28,648 रुपए की EMi किस्त देनी होगी।

यह भी पढ़ें: Hero HF Deluxe: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक अब घर लेकर आएं सिर्फ ₹7000 के डाउन पेमेंट पर

Ducati Scrambler 800 Suspension And Breaks

डुकाटी कंपनी की इस दमदार बाइक में फ्रंट साइड पर 41mm कायबा अपसाइड डाउन USD फोर्क सस्पेंशन मिलता है जबकि इसके रियर पर कायबा प्रीलोड एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें ब्रेकिंग के लिए डुएल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट पर 320mm के डिस्क ब्रेक ब्रेम्बो रेडियल 4 पिस्टन रेडियल कैलीपर के साथ मिलते हैं। जबकि इसके रियर साइड पर 245mm के डिस्क ब्रेक सिंगल पिस्टन कैलीपर के साथ मिलते हैं। इसके अलावा इसमें स्पोक व्हील्स भी देखने को मिलते हैं।

Ducati Scrambler 800
Ducati Scrambler 800

Ducati Scrambler 800 Engine And Transmission

इस डुकाटी स्क्रैंबलर 800 बाइक में 803 सीसी का एल ट्विन एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 74.01 Ps की पावर आउटपुट और 65.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन के साथ आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा इस डुकाटी स्क्रैंबलर 800 बाइक के अंदर आपको 13.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: All-new Mini Countryman S ALL4 Launched: प्रीमियम लुक और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये नई मिनी कंट्रीमेन, जाने कितनी है कीमत

Ducati Scrambler 800 Features

बात की जाए अगर इस प्रीमियम डुकाटी बाइक के फीचर्स की तो इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, 4.3 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले, ट्रेक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पावर मोड, डुकाटी किक शिफ्ट और राइडिंग मोड जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!