Ducati Monster: हर किसी का सपना होता है कि उसके पास भी एक Ducati बाइक हो। डुकाटी बाइक को जवान ही नहीं बूढ़े भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। डुकाटी बाइक काफी ज्यादा महंगी भी आती है जिसके कारण हर व्यक्ति को खरीद नहीं सकता है। लेकिन आप एक डुकाटी बाइक लेना चाहते हैं। तो आपके लिए शानदार ऑफर है और इस बाइक पर आपको काफी अच्छा फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं। इसकी नई कीमत के बारे में और इसके फाइनेंस प्लान के बारे में।
Ducati Monster Price And Finance Offers
Ducati Monster बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 12.95 लाख रुपए से 15.95 लाख रुपए तक जाती है। अगर आप डुकाटी की इस बाइक को फाइनेंस प्लान पर लेने की सोच रहे हो तो आपको सबसे पहले इसका 1,45,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको 13,04,711 लाख रुपए का लोन 3 साल के लिए 6% ब्याज दर पर दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 39,692 रुपए की किस्त देनी होगी।
Ducati Monster Transmission And Engine
Ducati Monster आपको बाइक में 937 सीसी का लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। जो 98 Ps की पावर जेनरेट करता है और 111 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। डुकाटी की इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ हाइड्रोलिक क्लच के साथ आता है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर तक है।
Ducati Monster Features
Ducati कि इस बाइक में डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ 4.3 इंच टीएफटी कंसोल और एलइडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और लॉन्च कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक के अंदर स्टीयरिंग डेम्पर, सेट कवर, फ्लाईस्क्रीन, थ्री लेवल कॉर्निंग एबीएस और चार लेवल व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को भी मिल जाएंगे।
Ducati Monster Suspension And Brakes
Ducati कि इस बाइक में आगे की तरफ 43 मिली मीटर के फूल एडजेस्टेबल अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन देखने को मिल जाएंगे। इसके पीछे की तरफ फूल एडजेस्टेबल ओहलिंस शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। इस बाइक में फ्रंट साइड पर ब्रेंबो M4.32 रेडियल कैलिपर्स के साथ 320mm डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर फ्लोटिंग रेनबो कैलिपर्स के साथ 245mm के डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। इसके अलावा बाइक में डुएल चैनल एबीएस का सपोर्ट भी मिल जाता है।