Dongfeng Nammi 01 Electric: मार्केट में लॉन्च हुई डोंगफेंग की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देती है 430 किलोमीटर की लंबी रेंज

Dongfeng Nammi 01 Electric Launched: फोर व्हीलर चीनी कंपनी डोंगफेंग आज पूरे देश की फोर व्हीलर कंपनियों को बड़ी टक्कर दे रहा है। Dongfeng कंपनी ने मार्केट में धाकड़ इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। जिसका नाम Dongfeng Nammi 01 Electric कार है। डोंगफेंग कंपनी ने इस कार को काफी कम कीमत पर पेश किया है। यह कार काफी अच्छी रेंज के साथ मार्केट में पेश किया है। तो चलिए जानते हैं, इस कार की कीमत क्या रहने वाली है और इसके सभी फीचर्स के बारे में।

Dongfeng Nammi 01 Electric Price

बात की जाए इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की तो यह कार 79,800 युआन जो (लगभग 9.50 लाख रुपए) के करीब आती है। बात कार इसके टॉप वैरिएंट की कीमत की तो 1,09,800 युआन जो (लगभग 13.02 लाख रुपए) के समथिंग आता है। Dongfeng कंपनी की इस कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार की रेंज 430 किलोमीटर तक है।

यह भी पढ़ें: Orxa Mantis Electric Bike: ओरक्सा एनर्जीज ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली एल्युमिनियम से बनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें रेंज और कीमत

Dongfeng Nammi 01 Electric Exterior

Dongfeng Nammi 01 Electric कार को काफी खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है। इस कार में मुख्य हाइलाइट्स में एक बंद ग्रिल दिया गया है। इंटरकनेक्टिग एलईडी स्टिप, ट्राइंगुलर हेडलैंप, स्किल एलईडी DRLs, मेश टाइप एयर डैम, मैटेलिक फिनिश में ट्रेपेजॉइडल डिजाइन एलिमेंट, फ्लश डोर के हैंडल, गोलाकार पहिया मेहराब, डोर के पैनल पर गहरी खाचे, इस EV कार में पर्पल और चमकीला येलो ग्रीन जैसे कुछ रोमांचक कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इस कार के एक्सटीरियर का व्हाइट और लाइट ब्लू कलर दिया गया है।

Dongfeng Nammi 01 Electric
Dongfeng Nammi 01 Electric

Dongfeng Nammi 01 Electric Interior

Dongfeng Nammi 01 Electric कार में डैशबोर्ड पर सेंटर कंसोल पर केवल कुछ फिजिकल बटन दिए गए हैं। फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में यूटिलिटी बॉक्स भी शामिल किए गए हैं। जैसे कि इस कार में ड्रावर टाइप ग्लोब बॉक्स दिया गया है। इस कार में AC वेंट, दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील, माउंटेड कंट्रोल, कार के अंदर व्हाइट और ब्लैक कलर की ड्यूल टोन थीम दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार की सीट को मोड़ने के बाद 945 लीटर का बूट स्पेस बन जाता है।

यह भी पढ़ें: Jawa 42 Bobber: मात्र ₹26000 रुपए डाउन पेमेंट दीजिए और यह बाइक हो जाएगी आपकी, बार-बार नहीं मिलेगा ऐसा जबरदस्त मौका

Dongfeng Nammi 01 Electric Battery Pack And Range

डोंगफेंग कंपनी कि इस इलेक्ट्रिक कार 2 बैटरी पैक के साथ आती है। जिसमें पहला 31.45 kWh का बैटरी पैक है। जो 330 किलोमीटर की लंबी रेंज देता है जबकि दूसरा 42.3 के बैट्री पैक के साथ आता है जो 430 किलोमीटर की लंबी रेंज देने में सक्षम है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 95 Ps की पावर जनरेट करने में सक्षम है। Nammi 01 Electric कार की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। Dongfeng कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को 400V फास्ट चार्जिंग से 8 मिनट में 200 किलोमीटर के लिए चार्ज किया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!