Big Boss 17 Promo: सलमान खान का रियलिटी शो Big Boss 17 का एक और नया प्रोमो सामने आया है बताया जा रहा है कि इस सप्ताह है वार में एक कंटेस्टेंट की छुट्टी हो सकती है इस बात को सभी लोग जानते हैं। की दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में आने वाले हैं। ईशा मालवीय के कंटेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल बिग बॉस के घर में आने वाले हैं। ईशा मालवीय बिग बॉस के घर में पहले से ही रह रही है और अब ईशा के घर में उनके करेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री होने वाली है। इसके अलावा हिस्सा मालवीय के एक बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार बिग बॉस के घर में पहले से ही रह रहे हैं।
सलमान खान जो कि बिग बॉस के होस्ट है ईशा मालवीय को यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कुछ दिनों बाद ही बिग बॉस के घर में तूफान आ सकता है। इसमें एक बोर्ड भी दिखाई दे रहा है जिस पर पहले ईशा मालवीय और अभिषेक की फोटो लगी थी लेकिन उसको हटाकर अब ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल की फोटो लगा दी जाती है। बोर्ड पर ईशा मालवीय अपनी और समर्थ जुरेल की फोटो देखकर तंग रह जाती हैं। इसके अलावा उसके घर वाली भी शॉक्ट रह जाते हैं।
समर्थ जुरेल की बिग बॉस के घर में एंट्री
जैसे ही समर्थ जुरेल बिग बॉस के घर में एंट्री करते हैं तो उनका शानदार स्वागत होता है। यह सब देखकर मनारा को चक्कर आने लग जाते हैं और विक्की जैन का मुंह खुला का खुला रह जाता है और अत्यधिक चौक जाते हैं। अभिषेक कुमार बिग बॉस के घर पर समर्थ जुरेल को देखकर रोने लग जाते हैं और अभिषेक को संभालने के लिए घर वाले आ जाते हैं।
Tomorrow Promo: Abhishek cries after Isha's boyfriend Samarth entry #BiggBoss17 pic.twitter.com/MRRhYRrsQE
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 27, 2023
समर्थ जुरेल हुए इमोशनल
जैसे ही समर्थ जुरेल ईशा मालवीय के घर में आते हैं तो ईशा मालवीय से सवाल पूछने लग जाते हैं। सवाल यह पूछा जाता है कि क्या आप डेट कर रहे हो। ईशा मालवीय तुरंत अपना जवाब ना में दे देती है। यह सभी सुनकर समर्थ जुरेल इमोशनल हो जाते हैं। और समर्थ जुरेल यह कहते हैं कि इस तरह का अपमान किसी का ना हो जो सामने खड़ी मोहब्बत को भी झूठा साबित कर दे।
यह सब ड्रामा देखने के बाद मुनव्वर यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि ईशा मालवीय जितना ज्यादा झूठ बोलेगी उतनी अधिक फसती हुई चली जाएगी। इसके बाद ईशा मालवीय रात को अपने बेडरूम अकेले होती है और वह बहुत ज्यादा पछताते हैं और बिग बॉस से कहने लग जाती है कि मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूं क्योंकि उसने जो भी बोला वह है अचानक बोला और उसको वह स्वीकार नहीं कर पा रही है।
यह भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 8: थलपति विजय की न्यू मूवी ‘Leo’ की कमाई में हुई भारी गिरावट, बस इतनी हुई कमाई
इस वीकेंड वार में आएंगे दो नए मेहमान
हम आपको बता दें कि सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इस सप्ताह है वार में दो नए मेहमान नजर आने वाले हैं जो सलमान खान के भाई सोहेल खान और अरबाज खान होने वाले हैं इसके अलावा तीनों भाई मिलकर बिग बॉस 17 में धमाल मचाएंगे। यदि आप भी बिग बुक 17 को देखना चाहते हैं तो आप कलर्स चैनल और जिओ सिनेमा एप के द्वारा अपने घर पर आसानी से देख सकते हो।
इस वीकेंड इसकी हो जाएगी छुट्टी
लगातार मिल रही रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 17 में इस वीकेंड वार में सोनिया वसंत की छुट्टी कर दी जाएगी। सोनिया पसंद के सामने रईस खान होगी जो उनके घर वालों के फोटो के आधार पर सना सेव हो सकती है। इसके अलावा सोनिया वसंत बाहर हो सकती है। इसके अलावा वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी मनस्वी ममगई जो समर्थ जुरेल के साथ आने वाली है।