Avon E Plus: मात्र ₹3,000 रुपए में अपने घर ले आए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को, एक बार फुल चार्ज होने पर चलेगा 50 किलोमीटर

Avon E Plus: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को साइकिल बनाने वाली कंपनी Avon ने एक यूनिक डिजाइन के साथ तैयार किया है। इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मार्केट में बहुत डिमांड रहती है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम बजट में लंबी रेंज के साथ आता है। इस Avon E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी इसे काफी सस्ते EMI प्लान पर बेच रही है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी क्या ऑफर दे रही है इसके बारे में जानते हैं।

Avon E Plus Price And Finance Offer

Avon E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 25 हजार रुपए तक की गई है। लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आप इस स्कूटर को फाइनेंस पर खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी सिर्फ 3,000 के डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। इसके बाद आपको बाकी के 26,371 रुपए का 9.7% इंटरेस्ट रेट पर बैंक से लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 847 रुपए की EMI किस्त देनी होगी।

Avon E Plus Motor And Battery Pack

इस इलेक्ट्रिक एवॉन ई प्लस स्कूटर में 48V, 12Ah का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है जिसके साथ 220 वॉट वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके साथ दिए गए होम चार्जर से चार्ज करने पर इसका बैटरी पैक 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज होता है।

यह भी पढ़ें: MG Hector: मार्केट की सबसे पॉपुलर कार अब सस्ते में लेकर आए घर, कंपनी दे रही है आकर्षक फाइनेंस ऑफर्स

Avon E Plus Top Speed And Range

बात की जाए अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की दो कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक बार फुल चार्ज होने पर 50 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। इसके अलावा इस एवॉन ई प्लस स्कूटर की रेंज बढ़ाने के लिए इसके बॉडी फ्रेम को एल्युमिनियम से तैयार किया गया है।

Avon E Plus
Avon E Plus

Avon E Plus Features

एवॉन कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में साइकिल की तरह पैदल सिस्टम देखने को मिलता है जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को साइकिल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक मोपेड स्कूटर में सामान रखने के लिए 5 लीटर का बूट स्पेस वाला एक यूटिलिटी बॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़ें: Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: ओ माई गॉड! सिर्फ ₹9000 के डाउन पेमेंट पर मिल रहा है यह जबरदस्त स्कूटर, जानें खास फीचर्स

Avon E Plus Breaks

इस इलेक्ट्रिक एवॉन ई प्लस स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को वजन में हल्का रखने के लिए इसे एल्युमिनियम बॉडी फ्रेम से तैयार किया गया है और साथ में अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

1 thought on “Avon E Plus: मात्र ₹3,000 रुपए में अपने घर ले आए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को, एक बार फुल चार्ज होने पर चलेगा 50 किलोमीटर”

Leave a Comment

error: Content is protected !!