Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: ओ माई गॉड! सिर्फ ₹9000 के डाउन पेमेंट पर मिल रहा है यह जबरदस्त स्कूटर, जानें खास फीचर्स

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: यामाहा कंपनी के स्कूटर और बाइक्स काफी अच्छे इंजन और माइलेज के लिए प्रसिद्ध है। लोग यामाहा कंपनी की स्कूटर और बाइक को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। अगर आप भी यामाहा कंपनी का स्कूटर लेने का प्लानिंग कर रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि इस समय यामाहा कंपनी काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। इसके साथी बहुत ही अच्छा फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं इसकी न्यू प्राइस और फाइनेंस प्लान के बारे में।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Price And Finance Plan

यामाहा कंपनी की 125 सीसी इंजन स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 79,600 रूपए से स्टार्ट होकर 92,530 तक जाती है। इस स्कूटर पर फाइनेंस प्लेन का लाभ लेने के लिए आपको 9,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। फिर आपको बैंक 83,260 रुपए का लोन 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए अप्रूव करता है। बैंक के इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम दिया जाएगा इस 3 साल में आपको 2,673 की ईएमआई कि हर महीने जमा करनी होगी।

यह भी पढ़ें: Renault Triber: 7 सीटर वाली इस कार को खरीद सकते हैं अब सिर्फ 14,906 रुपए की EMI पर, कीमत के साथ जाने कितने दमदार है फीचर्स

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Features

यामाहा कंपनी के इस पावरफुल स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक यूबीएस के साथ दिया गया है। 21 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, मल्टी फंक्शन स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच और ऑटोमेटिक स्टार्ट एंड स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

yamaha fascino 125 fi hybrid
yamaha fascino 125 fi hybrid

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Engine And Transmission

यामाहा कंपनी के इस पावरफुल स्कूटर में 125 CC एयर कूल्ड 4 स्टॉक एसओएचसी 2 वॉल्व फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर का इंजन 8.2 Ps की पावर जनरेट करता है और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है। इस स्कूटर के इंजन के साथ वी बेल्ट ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में स्टार्ट स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है। यामाहा कंपनी के स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Yamaha FZS-FI V3: केवल 3,991 रुपए की EMI पर यह बाइक हो सकती है आपकी, हाथ से गया मौका तो होगा पछतावा

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Suspension And Breaks

बात की जाए इसके सस्पेंशन की तो इसमें फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसके रियर साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा। बात की जाए इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें फ्रंट साइड की ओर 190 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक का ऑप्शन भी मिल जाता है। और इसके रियर साइड पर ड्रम ब्रेक्स लगे हुए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!