Aprilia SR 160 EMI Offer: टू व्हीलर निर्माता कंपनी Aprilia के स्कूटर को मार्केट में खूब पसंद किया जाता है इस समय बाजार में Aprilia SR 160 स्कूटर की खूब बिक्री हो रही है। क्योंकि इस दमदार स्कूटर को कंपनी फाइनेंस ऑफर्स के जरिए सस्ते में खरीदने का मौका दे रही है। तो चलिए इस शानदार स्कूटर पर क्या फाइनेंस ऑफर दिए जा रहे हैं इसके बारे में जानते हैं।
Aprilia SR 160 Price And Finance Offer
इस पॉपुलर Aprilia SR 160 स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस 1.34 लाख रुपए से शुरू होकर 1.43 लाख रुपए तक जाती है। वही फाइनेंस ऑफर के जरिए कंपनी इस स्कूटर को मात्र ₹15000 के डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। इसके बाद आपको 1,33,023 रुपए का 9.7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से लोन दिया जाएगा। इसे चुकाने के लिए आपको हर महीने 4,274 रुपए की EMI 3 साल तक देनी होगी।
Aprilia SR 160 Scooter Suspension And Breaks
इस स्कूटर के फ्रंट वाली साइड पर आपको टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर वाली साइड पर मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। वही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए कंपनी ने इसमें रियर साइड पर ड्रम ब्रेक्स और फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक्स लगाए हैं। इस स्कूटर के अंदर अलॉय व्हील्स मिलते हैं जिन पर ट्यूबलेस टायर्स फिट किए गए हैं।
Aprilia SR 160 Scooter Engine And Transmission
बात करें अगर इस स्कूटी के इंजन की तो इसमें आपको 160.03 सीसी का सिंगल सिलेंडर एफआई 3 वोल्ट इंजन देखने को मिलता है। जो 7600 आरपीएम पर 11.08 Ps की पावर और 6000 आरपीएम पर 11.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस स्कूटर में सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटी में सेल्फ वेंटिलेटिंग ड्राई सेंट्रीफ्यूगल क्लच भी मिलता है।
Aprilia SR 160 Scooter Features
अप्रीलिया एसआर 160 स्कूटी के अंदर बेहतरीन फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, बल्ब टाइप टेललाइट, ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, सिंगल चैनल एबीएस, फ्यूल गॉज, पैसेंजर फुटरेस्ट और पास स्विच जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।