Lotus Eletre Electric SUV: 2.55 करोड़ की यह इलेक्ट्रिक कार देती है 600 किलोमीटर की रेंज, जाने खरीदने के लिए कितना देना होगा डाउनपेमेंट

Lotus Eletre Electric SUV: आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का रुतबा काफी तेजी से बढ़ रहा है आजकल हर कोई पेट्रोल डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक गाड़ीयों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। अगर आपका भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान है। तो आपके लिए Lotus Eletre Electric SUV एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस समय कंपनी इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दे रही है। तो चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

Lotus Eletre Electric SUV Price And Finance Plan

लोटस कंपनी की इस पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार की दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस 2.55 करोड़ से शुरू होकर 2.99 करोड रुपए तक जाती है। इस लग्जरी कार को कंपनी 25 लाख 76 हज़ार रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। इसके बाद आपको बाकी के 2 करोड़ 31 लाख 79 हजार रुपए का 9.8% इंटरेस्ट रेट पर बैंक से लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 5 साल तक हर महीने 4 लाख 90,207 रुपए की EMI किस्त जमा करवानी होगी।

यह भी पढ़ें: Jawa EMI Offer: 294.72 CC इंजन वाली इस बाइक की पब्लिक हो रही दीवानी, मात्र ₹5,643 की EMI पर ले आएं घर

Lotus Eletre Electric SUV Battery Power And Range

इस 5 सीटर लोटस एलेट्रे इलेक्ट्रिक कार के अंदर 112 kWh बैटरी पैक वाली इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है जो 603.46 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह लग्ज़री कर 600 किलोमीटर तक की सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम रहती है। इस लोटस एलेट्रे इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 258 किलोमीटर प्रति घंटा की होती है और यह कार मात्र 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

lotus eletre electric suv
lotus eletre electric suv

Lotus Eletre Electric SUV Features

बात करें अगर इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की तो इसमें आपको 15.1 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर और को ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Lotus Eletre Electric SUV Safety Features

इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के अंदर सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Lidar सेंसर और ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS), हाईवे असिस्ट पैक और पार्किंग बैक जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: बेहतरीन लुक और कई एडवांस फीचर वाली Vespa VXL 125 स्कूटी सिर्फ 15 हजार रुपए में, यहां जाने इसका EMI प्लान

Leave a Comment

error: Content is protected !!