Yamaha का 125cc दमदार इंजन वाला स्कूटर अब घर लाएं सिर्फ ₹2,928 की मासिक EMI किस्त पर

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid:- यामाहा कंपनी के स्कूटर मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि यह कंपनी अपने स्कूटर में काफी दमदार फीचर्स का इस्तेमाल करती है। अगर आपको भी एक नया स्कूटर खरीदना है तो आप यामाहा का Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर खरीद सकते हैं, क्योंकि कंपनी इस पर बहुत ही तगड़ा फाइनेंस प्लान लेकर आई है। फाइनेंस प्लान के तहत यामाहा का यह स्कूटर आप बहुत ही सस्ती कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। तो चलिए इसके फाइनेंस प्लान और फीचर्स की पूरी डिटेल जानते हैं-

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 85,030 रुपए से स्टार्ट होकर 95,730 रुपए तक जाती है। लेकिन आपका इतना बजट नहीं है तो आप इसे सिर्फ 10 हज़ार डाउन पेमेंट पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद बाकी के बचे हुए 91,145 रुपए का 9.7% बैंक इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जाएगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 2928 रुपए की EMI किस्त चुकानी पड़ेगी।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स

यामाहा के इस स्कूटर के फ्रंट साइड पर आपको टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और बैक साइड पर यूनिट स्विंग सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं। वही बात करें ब्रेक्स की तो इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक्स का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। बेहतरीन राइडिंग के लिए इसमें आपको फ्रंट पर 12 इंच और बैक साइड पर 10 इंच के अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं।

Yamaha RayZR 125
Yamaha RayZR 125

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर का इंजन और ट्रांसमिशन

इस यामाहा स्कूटर में 125cc एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 8.2 Ps की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है। इसके इंजन के साथ आपको व्हाइट वी-बेल्ट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन देखने को मिलता है। वहीं इसमें 5.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज दी गई है।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर के फीचर्स

इस टू व्हीलर में फीचर्स के तौर पर आपको स्टार्ट/स्टॉप इंजन, एनालॉग मीटर कंसोल, स्मार्ट मोटर जनरेटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, पास स्विच, हैलोजन हेडलाइट, मल्टी फंक्शन की स्विच, डिजिटल मीटर कंट्रोल, एलइडी हैडलाइट्स और वाय-कनेक्ट एप जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर का मुकाबला

यामाहा रेजेडआर 125 का मुकाबला एप्रीलिया एसआर 125, होंडा ग्राजिया 125, टीवीएस एनटॉर्क, हीरो मेस्ट्रो एज 125 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट से है।

यह भी पढ़े:-

6,000 रुपए सस्ता हुआ Realme का 5G स्मार्टफोन, 6GB रैम के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, ऑफर सुनते ही लोग तुरंत कर रहे ऑर्डर

Hero 2.5R Xtunt Bike लॉन्च होते ही बजा देगी सबकी पुंगी, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे जन्नाटेदार फीचर्स

2024 Bajaj Pulsar N160 मोटरसाइकिल भारत में जल्द होगी लॉन्च, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स

Leave a Comment