Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर अब सिर्फ 10 हजार रुपए डाउन पेमेंट पर लाएं घर

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: यामाहा कंपनी अपनी दमदार बैकों के साथ-साथ नए-नए स्कूटर को भी मार्केट में लॉन्च कर रही है। कंपनी का Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर इंडियन मार्केट में काफी लोकप्रिय है। इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक्स के साथ पावरफुल इंजन मिलता है। कंपनी अब अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए इस यामाहा स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान ऑफर लेकर आई है जिसके तहत ग्राहक इसे बेहद ही सस्ती कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Price And Finance Offer

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 84,730 रुपए से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वैरियंट के लिए 94,830 रुपए तक जाती है। यामाहा के इस शानदार स्कूटर को अब सिर्फ 10 हज़ार डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। इसके बाद आपको बाकी के 87,856 रुपए बैंक से 9.7% इंटरेस्ट रेट पर लोन के जरिए चुकाने होंगे। यह लोन चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 2,830 रुपए की EMI किस्त देनी होगी।

यह भी पढ़ें: Honda Activa 6G: देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर सिर्फ ₹9000 में होगा आपका, जाने ऑफर्स की डिटेल

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Suspension And Breaks

इस यामाहा RayZR 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर के आगे की तरफ आपको टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन जबकि पीछे की तरफ यूनिट स्विंग सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड पर आपको ड्रम और डिस्क ब्रेक्स मिल जाते हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट साइड पर आपको 12 इंच और रियर साइड पर 10 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।

yamaha rayzr 125 fi hybrid
yamaha rayzr 125 fi hybrid

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Engine

बात करें अगर इस यामाहा स्कूटर के इंजन की तो इसमें 125 CC का फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.2 Ps की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन वि बेल्ट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इस यामाहा स्कूटर में आपको 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज के साथ 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Harley Davidson Sportster S दमदार बाइक खरीदें बस इतनी कीमत में

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Features

इस स्कूटर में आपको एलइडी हैडलाइट्स, डिजिटल मीटर कंट्रोल, हैलोजन हेडलाइट, पास स्विच, एनालॉग मीटर कंसोल, वाय-कनेक्ट एप, स्मार्ट मोटर जनरेटर, मल्टी फंक्शन की स्विच, स्टार्ट/स्टॉप इंजन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!