Harley Davidson Sportster S: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में Harley कंपनी की बाइक्स काफी शानदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है और यह बाइक मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। हालांकि इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है लेकिन अगर आप कम बजट में Harley Davidson Sportster S बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप इसके EMI प्लान की ओर जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कंपनी इस बाइक पर क्या फाइनेंस ऑफर दे रही है।
Harley Davidson Sportster S Price And Finance Offer
Harley Davidson Sportster S दमदार बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 18.79 लाख रुपए से शुरू होती है। फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को 2 लाख 10 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। फिर बाकी के 18 लाख 85,437 रुपए का आपको 6% बैंक इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जाएगा। इस लोन को आपको 3 साल तक हर महीने 57,359 रुपए की EMI किस्त देकर चुकाना होगा।
यह भी पढ़ें: 50 KMPL का माइलेज देने वाले Hero Destini 125 स्कूटर को सिर्फ ₹8,000 में खरीदने का मौका, जल्दी देखें
Harley Davidson Sportster S Engine And Transmission
इस हार्ले डेविडसन बाइक में आपको 1252 सीसी का लिक्विड कूल्ड वी ट्विन रिवॉल्यूशन मैक्स 1250 टी इंजन देखने को मिलेगा। जो लो एंड और परफॉर्मेंस के लिए ट्यून करके पेश किया है। यह इंजन 12.3 स की पावर और 125 नम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें स्लिपर क्लच के साथ आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल 11.5 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 19.6 kmpl माइलेज के साथ आती है।
Harley Davidson Sportster S Breaks And Suspension
इस क्रूजर बाइक के फ्रंट साइड पर आपको 43mm अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर लिंकेज माउंटेड मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें डुएल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट पर 320mm और रियर पर 260mm के डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Maruti Eeco: इस मारुति कार की दुनिया हो रही दीवानी, केवल ₹11,631 की EMI पर लेकर आएं घर
Harley Davidson Sportster S Features
बात की जाए अगर इस क्रूजर बाइक के फीचर्स की तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर व टेकोमीटर, कॉल या एसएमएस अलर्ट, व्हील लिफ्ट मिटीगैशन, क्रूज कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ड्रैग टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, क्लॉक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पास स्विच जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।