Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: 68.75 Kmpl का माइलेज देने वाले इस स्कूटर को अब खरीदें सिर्फ ₹2673 की EMI पर

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: मार्केट में आपको एक से बेहतरीन एक स्कूटर देखने को मिल जाएंगे लेकिन अगर आप एक बेस्ट माइलेज वाली स्कूटी ढूंढ रहे हैं। तो आप Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटी को खरीद सकते हैं क्योंकि यह कम प्राइस में ही 68.75 Kmpl का माइलेज देती है। जो की एक बहुत ही बेहतरीन माइलेज है। इसके अलावा कंपनी इस यामाहा स्कूटर पर काफी अच्छा फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Price And Finance Offer

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 79,600 रुपए से शुरू होती है और 92,530 रुपए तक जाती है। इस यामाहा स्कूटर को आप सिर्फ 9,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको बैंक से 9.7% ब्याज दर पर 83,207 रुपए का लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2673 रुपए की ईएमआई किस्त 3 साल तक जमा करवानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: PURE EV EcoDryft 350 Launched In India: 171 किलोमीटर की रेंज के साथ प्योर ईवी ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Engine And Mileage

इस यामाहा कंपनी के स्कूटर में 125 CC का 2 वॉल्व फ्यूल इंजेक्टेड 4 स्ट्रोक एसओएचसी एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 8.2 Ps की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ वी बेल्ट ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा इस स्कूटर में स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ 5.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज मिल जाती है। वही बात करें इसके माइलेज की तो यह स्कूटर 68.75 Kmpl का माइलेज देता है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Features

बात करें इस यामाहा स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें एनालॉग मीटर कंसोल, डिजिटल मीटर कंसोल, एलइडी टेललाइट, एलईडी हेडलाइट, वाय कनेक्ट, हैलोजन हेडलाइट, 21 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, ऑटोमेटिक स्टार्ट एंड स्टॉप सिस्टम, मल्टी फंक्शन की स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच जैसे कई फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें: Ather Energy Family Scooter: देश का पहला फैमिली स्कूटर जल्द होगा लॉन्च जिसमें बैठ सकती है पूरी फैमिली, AI तस्वीरों ने मचाया तहलका

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Suspension And Breaks

यामाहा के इस स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन लगे हुए हैं जबकि रियर साइड पर इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन लगे हुए हैं। वही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें CBS के साथ फ्रंट साइड पर 190mm के डिस्क ब्रेक और 130mm के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। जबकि रियर साइड पर इसमें ड्रम ब्रेक्स देखने को मिलते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!