प्रीमियम डिजाइन और दमदार इंजन के साथ Aprilia RS 457 बाइक भारत में हुई लॉन्च
इंडिया बाइक वीक (IBW) 2023 में Aprilia कंपनी ने अपनी Aprilia RS 457 बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है।
Aprilia RS 457 बाइक कि भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 4.10 लाख तय की गई है।
कंपनी ने कहा है कि इस बाइक की बुकिंग 15 दिसंबर से स्टार्ट कर दी जाएगी।
Aprilia RS 457 बाइक में 457cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन सिलेंडर DOHC इंजन फिट किया गया है।
यह इंजन 47 bhp की पावर जेनरेट करता है और इसके साथ कंपनी ने 6 स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प जोड़ा है।
अप्रिलीया कि इस न्यू बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।
ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस न्यू बाइक में एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
Aprilia RS 457 में ट्रांसपेरेंट वाइजर के साथ एक स्लिप्ट एलईडी हेडलाइट सेटअप मिलता है।
इसके अलावा बाइक में टू इन वन अंडरबेली एग्जास्ट, बैकलिट स्विचगियर और 5 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Learn more