प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स से भरपूर Vespa ZX स्कूटर अब घर ले आइए मात्र 3,802 रुपए की EMI पर

Vespa ZX: मार्केट में एक से बढ़कर एक प्रीमियम स्कूटर मौजूद है लेकिन अगर बात की जाए शानदार डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले बजट स्कूटर की तो ऐसे में लोग Vespa ZX स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि यह स्कूटर एक बजट कीमत के साथ प्रीमियम फीचर से लोडेड है। वही कंपनी अब इस वेस्पा जेडएक्स स्कूटर पर काफी सस्ता ईएमआई प्लान भी लेकर आई है। जिसके तहत यह स्कूटर अब हर किसी के लिए खरीदना बेहद आसान हो गया है। तो चलिए जानते हैं इसके Emi प्लान के बारे में।

Vespa ZX Price And Finance Plan

Vespa ZX स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपए रखी गई है। अगर आप इसे कम बजट में खरीदना चाहते हैं तो आप इसका EMI प्लान चुन सकते हैं। यह स्कूटर आपको मात्र 13,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर दिया जा रहा है। इसके बाद आपको बाकी के 1,18,345 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,802 रुपए की EMI किस्त देनी होगी।

Vespa ZX Suspension And Breaks

इस दमदार वेस्पा जेडएक्स स्कूटर के फ्रंट साइड पर आपको हाइड्रोलिक सिंगल साइड आर्म फ्रंट सस्पेंशन देखने को मिल जाता है वहीं इसके पीछे की साइड आपको 4 स्टेप प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके फ्रंट पर 200mm के डिस्क ब्रेक्स और सीबीएस के साथ रेयर पर 140mm के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में 7.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 1290mm का व्हीलबेस मिलता है।

Vespa ZX
Vespa ZX

Vespa ZX Engine

बात करें अगर इस स्कूटर के इंजन की तो इसमें आपको 124.45 सीसी का 3 वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। जो 7400 आरपीएम पर 9.77 Ps की पावर और 6500 आरपीएम पर 10.11 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Vespa ZX Features

इस Vespa ZX स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फीचर्स भी काफी शानदार देखने को मिलते हैं। इसमें फुली डिजिटल एनालॉग कंट्रोल मिलता है। स्पीडोमीटर के चारों ओर कुछ टेल टेल रोशनी के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में ओडोमीटर और फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

Mahindra XUV300 का यह सस्ता EMI प्लान देख खरीदने को दौड़ पड़ेंगे आप

Hero Electric NYX: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ बेहद आसान, मात्र ₹8000 डाउन पेमेंट देकर लें आएं घर

Suzuki Gixxer SF: 45 Kmpl माइलेज और 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाली इस स्पोर्ट्स बाइक को खरीदें बस इतनी कीमत में

Leave a Comment

error: Content is protected !!