Hero Electric NYX: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ बेहद आसान, मात्र ₹8000 डाउन पेमेंट देकर लें आएं घर

Hero Electric NYX: हीरो कंपनी देश की सबसे ज्यादा लोकप्रिय टू व्हीलर मेकर कंपनी है जो मार्केट में आए दिन अपना कोई ना कोई टू व्हीलर लॉन्च करती रहती है। हीरो कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मार्केट में काफी ज्यादा सील किए जाते हैं। इस समय Hero Electric NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पॉपुलर हो रहा है क्योंकि कंपनी इस स्कूटर पर बहुत ही अच्छा फाइनेंस प्लान दे रही है। जिसके तहत इस हीरो स्कूटर को खरीदना बहुत ही आसान हो गया है तो चलिए इसे पूरी डिटेल के साथ जानते हैं।

Hero Electric NYX Price And Finance Offer

Hero Electric NYX स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 73,590 रुपए से शुरू होकर 86,540 रुपए तक जाती है। अगर आपका इतना बजट नहीं बन पा रहा है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ ₹8000 डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। जिसके बाद आपको बाकी के 70,176 रुपए का बैंक से 9.7% ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,255 रुपए की EMI किस्त देनी पड़ेगी।

Hero Electric NYX Features

हीरो कंपनी की इस पावरफुल स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल, फैनकोल्ड चार्जर, पास स्विच, रीजनेटिव ब्रेकिंग, पैसेंजर फुटरेस्ट और पीसी हेडलैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Hero Electric NYX
Hero Electric NYX

Hero Electric NYX Battery Pack And Range

हीरो कंपनी की इस पावरफुल स्कूटर में 600 वॉट की बीएलडीसी हब मोटर दी गई है जो 1.2 किलोवॉट की पावर देता है। हीरो के इस स्कूटर की टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा की है। हीरो के इस स्कूटर के टॉप वैरियंट में 28mAh के दो बैट्री पैक लगे हुए हैं जिसकी रेंज 100 किलोमीटर दी गई है।

Hero Electric NYX Suspension And Breaks

हीरो कंपनी की यह स्कूटर अंडरबोन चेसिस पर तैयार हुआ है। इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोक्र्स और ट्विन शॉक सस्पेंशन मिल जाते हैं। इस स्कूटर के आगे और पीछे की तरफ धर्म ब्रेक लगे हुए हैं इसके साथ इसमें 10 इंच अलॉय वहीं दिए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

Hyundai Creta: लालटेन लेकर ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी ऐसी दमदार फीचर वाली कार! सिर्फ ₹23,969 की EMI पर उपलब्ध

Yamaha FZS-FI V3: क्यों खरीदे महंगी बाइक, जब मात्र 14,000 रुपए में मिल रही यामाहा की यह दमदार बाइक

Toyota Fortuner: 7 सीटर वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर अब सिर्फ 73,637 रुपए की EMI पर हो जाएगी आपकी

Leave a Comment