Triumph Tiger 900 EMI Plan: 888cc इंजन वाली इस बाइक को खरीदना हुआ आसान, हर महीने देनी होगी 41,971 रुपए की EMI

Triumph Tiger 900: ट्रायंफ कंपनी मार्केट में अपनी एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिल लॉन्च करती रहती है। अब कंपनी अपने ग्राहकों को अपनी सबसे प्रीमियम बाइक Triumph Tiger 900 पर सस्ता EMI प्लान ऑफर कर रही है। इस दमदार बाइक में 888cc का पावरफुल इंजन लगा हुआ है। अगर आप भी Triumph कंपनी की बाइक्स के शौकीन है तो आपके लिए यह ऑफर बहुत ही खास होने वाला है तो चलिए जानते हैं इसे पूरी डिटेल के साथ।

Triumph Tiger 900 Price And Finance Offer

Triumph Tiger 900 बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 13.70 लाख रुपए से शुरू होकर 15.50 लाख रुपए तक जाती है। इस बाइक को कंपनी 1,53,000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। इसके बाद आपको बाकी के बचे हुए 13,79,638 रुपए का बैंक से 6% ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 41,971 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।

Triumph Tiger 900 Suspension And Breaks

इस टू व्हीलर के फ्रंट साइड पर 45mm मरजोकी अपआइड डाउन USD फोर्क सस्पेंशन लगे हुए हैं। जबकि इसके रियर साइड पर मैन्युअल प्रीलोड और रिबाउंड डेंपिंग एडजस्टमेंट के साथ मरजोकी रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट व्हील पर 320mm के ट्विन फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक्स और रियर व्हील पर 255mm के सिंगल डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं। इसके अलावा इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ कास्ट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

triumph tiger 900
triumph tiger 900

Triumph Tiger 900 Engine And Transmission

बात करें इस टाइगर 900 मोटरसाइकिल के इंजन की तो इसमें आपको 888cc का लिक्विड कूल्ड इन लाइन 3 सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। जो 95.2 Ps की पावर और 87 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा इस बेहतरीन बाइक में 20 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है।

Triumph Tiger 900 Features

इस एडवेंचर बाइक में फीचर्स के तौर पर स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेरिएंट अनुसार कॉर्निंग एबीएस, 6 राइडिंग मोड, बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ऑल एलइडी लाइटिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हीटेड राइडर, पिलीयन सीट्स और हीटेड ग्रिप जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

Kawasaki Bike Discount Offer: कावासाकी की इन प्रीमियम बाइकों पर मिल रहा 60,000 रुपए का डिस्काउंट, लिस्ट में निंजा 650 भी शामिल

Maruti Baleno Discount Offer: 42 हजार रुपए के डिस्काउंट पर खरीदें चमचमाती मारुति बलेनो कार

Aprilia RS 457 Launched In India: भारत में लॉन्च हुई Aprilia की दमदार मोटरसाइकिल, जाने कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस

Leave a Comment

error: Content is protected !!