Tiger 3 Trailer Released: सलमान खान एक जाने माने बॉलीवुड स्टार है। उन्होंने आज तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोग इनको काफी ज्यादा पसंद करते हैं। सलमान खान अब अपनी एक और धाकड़ फिल्म टाइगर 3 लेकर आ रहे हैं। इसके पहले भी कई बार पोस्टर और टीचर लीक किए जा चुके हैं। इस नई मूवी में सलमान खान और कैटरीना कैफ काफी लंबे समय बाद एक साथ फिल्म में देखने को मिलेंगे। सलमान खान की इस नई मूवी को लेकर लोगों को काफी दिनों से इसके ट्रेलर का इंतजार था लेकिन अब वह इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि फाइनली आज टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
टाइगर किसे चुनेंगे ‘देश या परिवार’
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर एक्शन से भरा पड़ा है इसमें सलमान खान के साथ-साथ कैटरीना कैफ भी एक्शन अवतार में नजर आ रही है। इस ट्रेलर में सलमान खान दुविधा में है कि वो देश या परिवार किसे चुनेंगे। रिलीज हुए ट्रेलर में इमरान हाशमी फैमिली के लिए सलमान खान से गिरते हुए नजर आ रहे हैं। वही एक्शन से भरपूर इस नई फिल्म में जोश से भरे डायलॉग भी देखने को मिल रहे हैं। सलमान खान की इस न्यू मूवी में शाहरुख खान के कैमियो करते हुए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Acer MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंडिया में हुई एंट्री, कम कीमत के साथ 80 किलोमीटर की रेंज
सिनेमाघर में कब रिलीज होगी ‘टाइगर 3’
भाई जान की इस नई मूवी को लेकर उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस मूवी को देखने के लिए दर्शकों का इंतजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। बता दे की यह फिल्म अगले महीने यानी 12 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा और निर्माता आदित्य चोपड़ा है। वहीं अगर हम बात करें टाइगर 3 की स्टार कास्ट की तो इसमें सलमान खान के साथ इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी दिखेंगे। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान खान और कैटरीना कैफ की 6 साल बाद पर्दे पर वापसी
सलमान खान और कैटरीना कैफ ने एक साथ मिलकर काफी फिल्में की है। लेकिन अब 6 साल बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ नई फिल्म ‘टाइगर 3’ में फिर से एक साथ दिखेंगे। इससे पहले दोनों ने ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म में साथ में काम किया था। दोनों की साथ में फिल्म ‘एक था टाइगर’ 2012 में रिलीज हुई थी. वही ‘टाइगर जिंदा है’ 2017 में आई थी और अब 2023 में ‘टाइगर 3’ रिलीज होगी। टाइगर 3 को हिंदी भाषा के अलावा तेलुगू ,तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज करेंगे।