TVS Ronin Special Edition: पॉपुलर टू व्हीलर कंपनी TVS ने हाल ही में अपनी नई TVS Ronin Special Edition बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। इस बाइक के कलर डिजाइन और ग्राफिक्स में बदलाव कर काफी आकर्षक लुक के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस टीवीएस बाइक में दिए गए खास फीचर्स इसे एक प्रीमियम और दमदार बाइक बनाते हैं। तो आईए विस्तार से जानते हैं इसकी कीमत और बाकी डिटेल्स के बारे में।
TVS Ronin Special Edition बाइक की एक्स शोरूम कीमत
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसे एक बजट कीमत में लॉन्च किया है। टीवीएस रोनिन स्पेशल एडिशन बाइक को भारतीय मार्केट में 1,72,700 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है। यह स्पेशल एडिशन बाइक भारतीय मार्केट में मौजूद होंडा सीबी350 आरएस को जबरदस्त टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें: New Maruti Suzuki Swift: पुराने मॉडल से लंबी होगी नई मारुति स्विफ्ट, कंपनी ने किया ये बड़ा खुलासा
TVS Ronin Special Edition बाइक का आकर्षक डिजाइन
कंपनी ने इस टीवीएस रोनिन बाइक के कलर डिजाइन और ग्राफिक्स में बदलाव कर इस नए ग्राफिक डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा है। नई टीवीएस रनिंग स्पेशल एडिशन बाइक में ट्रिपल टोन स्कीम दी गई है जिसमें पहले टोन में ग्रे कलर, दूसरे टोन में सफेद और तीसरे टोन में लाल पट्टी शामिल की गई है। इस स्पेशल एडिशन बाइक को पहले की तुलना में काफी अच्छा लुक और डिजाइन दिया गया है।
TVS Ronin Special Edition बाइक का पावरफुल इंजन
टीवीएस रोनिन स्पेशल एडिशन बाइक इंजन में आपको कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है। इस स्पेशल एडिशन बाइक में आपको 225CC का सिंगल सिलेंडर ऑयल- कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो 20 एचपी की पावर और 19.9 Nm का पिक टॉक रिलीज करता है। बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए कंपनी ने इस टीवीएस बाइक को 5- स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।
यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपए से कम बजट में टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आती हैं ये दमदार कारें, देखें लिस्ट
TVS Ronin Special Edition बाइक के जबरदस्त फीचर्स
अगर इस प्रीमियम टीवीएस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको प्री-फीटेड एक्सेसरीज के साथ एक विशिष्ट डिजाइन वाला EFI कवर, एक फ्लाईस्क्रीन और स्पेशल यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके हेडलैंप बैजल में ब्लैक थीम देखने को मिलती है। TVS Ronin Special Edition बाइक के निचले हिस्से में ब्लैक कलर और व्हील रिम में टीवीएस रोनिन ब्रांडिंग देखने को मिलती है।