IND vs AUS: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेलते हुए दिखाई देंगे। भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दो बार जीती है और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 5 बार अपने नाम की है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम इस मैच को जीतने के बारे में सोचेगी।
रोहित शर्मा पर रहेगा वर्ल्ड कप का दबाव
रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान पर वर्ल्ड कप का दबाव रहने वाला है क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी तक एक भी बड़ा टूर्नामेंट टीम इंडिया नहीं जीती है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछला वर्ल्ड कप अच्छा खासा नहीं गया है क्योंकि दोनों ही टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी। इसी बीच रोहित शर्मा आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपनी जीत हासिल करना चाहेंगे और सभी के मन में यह सवाल चल रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले मुकाबले में प्लेईंग 11 क्या हो सकती है
शुभमन गिल इस मैच से हो सकते हैं बाहर
आज होने वाले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में शुभमन गिल तबीयत खराब होने की वजह से बाहर हो सकते हैं। शुभमन गिल की हेल्थ रिपोर्ट में बताया गया है कि शुभमन गिल को डेंगू हुआ है। तो उनका खेलना काफी हद तक संभव नहीं हो पाएगा अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया को काफी ज्यादा झटका लग सकता है। शुभमन गिल को शुक्रवार वाले दिन ड्रिप चढ़ाई गई थी। अब रिपोर्ट निकाल कर सामने आ रही है कि शुभ मंगल की जगह ईशान किशन कौन जगह मिल सकती है इशान किशन भी भारत के ऐसे खिलाड़ी है जो लंबे-लंबे शॉट के लिए जाने जाते हैं। जो टीम इंडिया को जीताने का हौसला रखते हैं।
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी चूक नहीं करना चाहते हैं रोहित शर्मा इंडियन कप्तान इस मैच में शानदार गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को जगह मिलने वाली है स्पिनर के रूप में जादुई गेंद फेंकने वाले कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरे के साथ Realme ला रही है यह दमदार स्मार्टफोन, जाने कीमत और खास फीचर्स की डिटेल
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों की प्लेईंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम इस प्रकार दिखेगी
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्र अश्विन, जसप्रीत बुमराह।
इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार दिखेगी
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशेन