Tata Curvv Electric SUV Release Date In India: टाटा मोटर्स इंडियन मार्केट में अपनी एक और नई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस साल की शुरुआत में Tata Curvv Electric SUV के कॉन्सेप्ट की पहली झलक देखने को मिली थी। इसके बाद इस एसयूवी केके फीचर्स लीक हो चुके हैं। हाल ही में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार को टाटा के जनरेशन 2 ईवी आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा।
Tata Curvv Electric SUV Interior
इस टाटा कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी में टाटा नेक्शन, टाटा सफारी और टाटा हैरियर के फेसलिफ्टेड वर्जन की तरह स्लिप्ट और वर्टिकली स्टेक्ड हेडलाइट सेटअप दिया जा सकता है। इसमें एयरोडायनॉमिकली स्टाइल अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि टाटा कर्व इलेक्ट्रिक के प्रोडक्शन इस बैक मॉडल के इंटीरियर की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इस अपकमिंग कार में 2- स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स देखने को मिल सकते हैं।
Tata Curvv Electric SUV Exterior
हाल ही में लीक हुई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी। वही टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों के मुताबिक इसका डिजाइन काफी हद तक कॉन्सेप्ट वर्जन के समान दिखाई दे रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार गेम पीछे की तरफ रूफलाइन और लंबे टेलगेट के साथ एंगुलर एलइडी हैडलाइट्स देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Volkswagen Taigun कॉम्पैक्ट एसयूवी कार पर आया जबरदस्त ऑफर, कंपनी दे रही मात्र ₹25,638 की EMI पर खरीदने का मौका
Tata Curvv Electric SUV Features
बात की जाए अगर इस अपकमिंग टाटा इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की तो इसमें आपको 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक AC जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Tata Curvv Electric SUV Safety Features
पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टाटा कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग का सपोर्ट देने वाली है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में 360 डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) , रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और अड़ेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Tata Curvv Electric SUV Launch Date In India
टाटा मोटर्स ने इस अपकमिंग टाटा कर्व इलेक्ट्रिक SUV की आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए कहा है कि इस इस इलेक्ट्रिक कार को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। टाटा कंपनी सबसे पहले इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ मार्केट में पेश करेगी।