चिलचिलाती धूप से आराम दिलाने भारत में लॉन्च होगी TATA की ब्यूटीफुल कार, तगड़ा माइलेज और दमदार इंजन देख Bolero की होगी नींद हराम

TATA Sumo 2024: इन दिनों कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स काफी चर्चा में आ रही है क्योंकि कंपनी मार्केट में अपनी नई टाटा सुमो का न्यू मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। TATA Sumo के फीचर्स और लॉन्चिंग डेट को लेकर अफवाहें आनी शुरू हो चुकी है। टाटा कंपनी इस न्यू मॉडल के अंदर फुली लोडेड फीचर और धांसू डिजाइन के साथ पावरफुल इंजन का सपोर्ट देने वाली है जिससे मार्केट में मौजूद हाई रेंज एसयूवी को कड़ी टक्कर मिलेगी।

TATA Sumo SUV का ऐसा हो सकता है लुक

बात की जाए अगर नई टाटा सुमो एसयूवी के लुक और डिजाइन की तो कंपनी इसे प्रीमियम डिजाइन के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस टाटा सुमो एसयूवी पर काफी दिनों से कड़ी मेहनत कर रही है. जिससे नई एसयूवी को एक बेहतरीन डिजाइन और दमदार फीचर्स का सपोर्ट दिया जा सके।

New TATA Sumo का पावरफुल इंजन

कंपनी न्यू टाटा सुमो एसयूवी में 2956 सीसी, 1978 सीसी और 1948 सीसी के 3 डीजल इंजन देने वाली है। वहीं बात करें इसके माइलेज की तो यह कार 14.07 से 15.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। इसके साथ ही इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।

TATA Sumo SUV
TATA Sumo SUV

टाटा सुमो में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

टाटा कंपनी के इस नई गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, फोग लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हैंड्स फ्री मोबाइल फोन रिसेप्शन, पावर विंडो और रूफ माउंटेड एसी जैसे ब्रांडेड फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें सनरूफ और ADAS सेफ्टी फीचर्स भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, मीडियाटेक डायमंडसिटी 9200 Plus प्रोसेसर के साथ मिलेगा 512GB स्टोरेज

New TATA Sumo की लोन से पहले होगी क्रैश टेस्टिंग

TATA कंपनी अपनी हर कार में जबरदस्त सेफ्टी फीचर का सपोर्ट देती है। बताया जा रहा है कि कंपनी नई टाटा सुमो का सबसे पहले क्रैश टेस्टिंग करवाएगी जिससे इस फाइव स्टार रेटिंग दी जा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!