Suzuki Burgman Street: धांसू इंजन वाला स्कूटर अब खरीदे मात्र ₹3,325 की EMI पर, ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा

Suzuki Burgman Street: क्या आप स्कूटर चलाने के शौकीन है और आप अपने लिए या अपने परिवार में किसी के लिए नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Suzuki Burgman Street स्कूटर को खरीद सकते हैं। यह मार्केट का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर है जिसे इस समय कंपनी काफी सस्ती कीमत में बेच रही है। सुजुकी का यह दमदार स्कूटर फाइनेंस प्लान पर बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Suzuki Burgman Street Scooter Price and Finance Plan

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 97,500 रुपए से शुरू होती है और 1.14 लख रुपए तक जाती है। लेकिन आपका इतना बजट नहीं है तो आप इसे EMI प्लान के जरिए खरीद सकते हैं। इस सुजुकी स्कूटर को कंपनी मात्र 12,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदने का सुनहरा मौका दे रही है। इसके बाद आपको बाकी के 1,03,490 रुपए का बैंक से 3 साल के लिए 9.7% इंटरेस्ट रेट पर लोन जारी किया जाता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,325 रुपए की ईएमआई देनी होगी।

यह भी पढ़ें: New Honda CB500 Hornet: 2024 में इंडियन मार्केट के अंदर पेश होगी ये दमदार मोटरसाइकिल

Suzuki Burgman Street Scooter Engine

सुजुकी के इस पॉपुलर स्कूटर में 124 सीसी का 4-स्ट्रोक और एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8.7 Ps की पावर और 10 Nm का टॉर्क रिलीज करने में सक्षम है। इस इंजन को सीवीटी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस सुजुकी स्कूटर के अंदर 5.5 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 21.5 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज दी गई है।

Suzuki Burgman Street
Suzuki Burgman Street

Suzuki Burgman Street Scooter Features

इस बर्गमन स्ट्रीट स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम के साथ इंजन स्टार्ट/ स्टॉप स्विच, ब्लूटूथ एनेबल्ड डिजिटल कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट और पोजीशन लाइट्स, डुएल टोन इनर लेग शील्ड, यूएसबी शॉकेट, स्पोर्टी मफलर कवर, एलईडी रियर कांबिनेशन लाइट और ड्यूल लगेज हुक्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Lamborghini Revuelto: सबसे तेज रफ्तार वाली फ्लैगशिप कार इस दिन होने जा रही है भारत में लॉन्च, जाने सभी डिटेल्स

Suzuki Burgman Street Scooter Breaks and Suspension

इस सुजुकी स्कूटर के फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर पर स्विंग आर्म सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। वही बात करें इस सुजुकी स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। बेहतरीन रीडिंग के लिए इस स्कूटर में फ्रंट और रियर में अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!