Lamborghini Revuelto: सबसे तेज रफ्तार वाली फ्लैगशिप कार इस दिन होने जा रही है भारत में लॉन्च, जाने सभी डिटेल्स

Lamborghini Revuelto: फ्लैगशिप कर निर्माता कंपनी लैंबॉर्गिनी बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपनी नई Lamborghini Revuelto कार को लॉन्च करने वाली है। लैंबॉर्गिनी कि यह पहली V12 हाइब्रिड प्लग इन पावरट्रेन वाली कार होने वाली है। तो आईए आपको विस्तार से बताते हैं कि इस अपकमिंग लैंबॉर्गिनी कार में क्या-क्या फीचर्स होंगे और इसकी भारतीय मार्केट में कीमत कितनी होगी।

Lamborghini Revuelto कार की डिजाइन

इस अपकमिंग लैंबॉर्गिनी कार की डिजाइन की बात करें तो इसमें Y शैप की डेट टाइम रनिंग लाइट्स, फ्रंट में शार्क-नोजा डिजाइन के साथ कार्बन फाइबर हुड और एयरोडायनेमिक ब्लेड देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस अपकमिंग Lamborghini Revuelto कार में फ्रंट व्हील आर्च दिखाई दे सकते हैं।

Lamborghini Revuelto कार का पावरट्रेन

लैंबॉर्गिनी की यह नई फ्लैगशिप रिव्यूल्टो कार V12 हाइब्रिड प्लग-इन पावरट्रेन वाली कर होने वाली है जिसमें 6.5 लीटर का नेचरली एस्पिरिटेड V12 इंजन देखने को मिलने वाला है। इस इंजन के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर, 3.8 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक और डबल क्लच 8-स्पीड ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है। इस लैंबॉर्गिनी कार का इंजन 825 bhp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

यह भी पढ़ें: Maruti Jimny: 1462CC पेट्रोल इंजन वाली इस ऑफ रोडिंग कार को खरीदें मात्र 28,762 रुपए की EMI पर

Lamborghini Revuelto कार की टॉप स्पीड

बात करें अगर इस अपकमिंग लैंबॉर्गिनी कार की टॉप स्पीड की तो इस ऑल-व्हील-ड्राइव सुपरकार की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होने वाली है। वही कंपनी का दावा है कि यह कार मात्र 2.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में कामयाब होगी। इस सुपरकार की प्रत्येक फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर 725 Nm का अधिकतम टॉर्क और 350 Nm का न्यूनतम टॉर्क देने में सक्षम है।

Lamborghini Revuelto
Lamborghini Revuelto

Lamborghini Revuelto कार के फीचर्स

अपकमिंग लैंबॉर्गिनी रिव्यूल्टो कार के फीचर्स की बात करें तो इस कर के डैशबोर्ड लेआउट में ‘Y’ शेप की थीम देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इसके स्टीयरिंग व्हील पर माउंटेड कंट्रोल के साथ में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इतना ही नहीं कंपनी इस कार में 8.4 इंच का वर्टिकल स्टेस्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 9.1 इंच पैसेंजर साइड डिस्प्ले भी देने वाली है।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर खरीदे Bajaj Pulsar NS200 बेहद ही कम कीमत में, दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स से मार्केट में उड़ा रही है गर्दा

Lamborghini Revuelto कार की लॉन्चिंग डेट और कीमत

हाल ही में सामने आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार Lamborghini Revuelto कार को भारत में 6 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। यह लैंबॉर्गिनी कार इंडिया में सीबीयू यूनिट के तौर पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही इस लैंबॉर्गिनी कार की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इस कार की इंडियन मार्केट में कीमत करीब 10 करोड रुपए के आसपास हो सकती है।

Leave a Comment