Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Suzuki Access 125 Special Edition: मार्केट में एक से बढ़कर एक टू व्हीलर कंपनी आ गई है जो मार्केट में एक से बढ़कर एक स्कूटर पेश करती रहती हैं। लेकिन टू व्हीलर में गिने जाने वाली सबसे बड़ी कंपनी की Suzuki Access 125 Special Edition स्कूटी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी एक इसी तरह की स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए। क्योंकि कंपनी इस स्कूटर पर फाइनेंस प्लान दे रही है ऐसा अवसर बार-बार नहीं मिलता है। तो आईए जानते हैं इस स्कूटी पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में।
Suzuki Access 125 स्कूटी की शोरूम कीमत
अगर बात की जाए सुजुकी स्कूटी की प्राइस की तो इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 85,300 हैं। जोकि ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत 1,02250 रुपए की दी जाती है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है तो इसको आप फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हो।

अगर आप इस स्कूटी को फाइनेंस प्लान पर खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹10000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसका फाइनेंस प्लान लेने के लिए आपको बैंक की तरफ से 92250 रुपए की loan अमाउंट मिल जाएगी। आपके द्वारा लिया गया लोन अमाउंट पर बैंक तकरीबन 9.7 फ़ीसदी की वार्षिक डर के हिसाब से ब्याज बैंक ले सकता है।
यह भी पढ़ें: KTM 390 Adventure का खात्मा करने आ रही है Royal Enfield की धांसू बाइक, इस दिन मार्केट में होगी
Suzuki Access 125 स्कूटी पर EMI किस्त
Suzuki कंपनी की इस स्कूटी को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको ₹10000 का डाउन पेमेंट जमा करा देना होगा। उसके बाद आपको 2,964 रुपए की ईएमआई किस्त हर महीने जो की 3 साल तक जमा करते रहना होगा। इस प्रकार का ऑफर बार-बार नहीं दिया जाता है इसलिए इस ऑफर का फायदा जल्द से जल्द उठाएं