SBA-20: स्टीलबर्ड हाईटेक लिमिटेड ने लॉन्च किया अपना सबसे मजबूत हेलमेट, सेफ्टी के मामले में तोड़ा सबका रिकॉर्ड

SBA-20: एशिया की सबसे प्रसिद्ध हेलमेट कंपनी स्टीलबर्ड हाईटेक लिमिटेड ने रोड सेफ्टी में एक नया बेंचमार्क स्थापित करते हुए अपना नया SBA-20 हेलमेट लॉन्च कर दिया है। इस हेलमेट को राइडर की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए एक खास डिजाइन से तैयार किया गया है। स्टीलबर्ड कंपनी के इस नए हेलमेट में एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। तो चलिए इस हेलमेट की सभी खासियत और इसकी कीमत के बारे में जानते हैं।

SBA-20 Helmet Design And Price

इस नए हेलमेट की डिजाइन की बात करें तो यह हेलमेट एयरोडायनेमिक डिजाइन स्पोर्टी ग्राफिक्स और आकर्षक लुक के साथ आता है जो हवा के प्रतिरोध को कम कर स्थिरता बढ़ता है। इस हेलमेट में सुरक्षित और एडजेस्टेबल फीट के लिए एक माइक्रोमेट्रिक बकल, एक फ्लिप-अप डिजाइन और स्पोर्टी लुक के लिए एक पॉलीकार्बोनेट स्पॉइलर शामिल किया गया है। बात करें इस हेलमेट की कीमत की तो इसकी कीमत 1869 रुपए से शुरू होकर 2459 रुपए के बीच है। यह हेलमेट आप किसी भी साइज में खरीद सकते हैं।

SBA-20 Helmet
SBA-20 Helmet

SBA-20 Helmet Sefty Features

स्टीलबर्ड कंपनी के इस हेलमेट में विंड डिफ्लेटर के साथ बदलने और धोने योग्य इंटीरियर की सुविधा मिलती है। इस स्टाइलिश हेलमेट में व्यक्ति की गर्दन और उसके आसपास एक रिफ्लेक्टिव पार्ट दिया गया है जो राइडर को रात में राइडिंग करते समय बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है। हेलमेट के स्पोक और क्रोम फिनिश में मौजूद पॉलीकार्बोनेट एंटी स्क्रैच कोटेड वाइजर, क्लियर विजिन और सेफ्टी दर्शाता है।

SBA-20 Helmet को इस मटेरियल से किया गया है तैयार

SBA-20 स्टाइलिश हेलमेट को हाई इंपैक्ट वाले थर्मोप्लास्टिक मटेरियल से तैयार किया गया है। यह हेलमेट फ्लैक्सिबल शेल और सस्टेनेबल के साथ अधिकतम सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इस हेलमेट को बीआईएस सर्टिफिकेशन (आईएस 4151:2015) मिला हुआ है। इसका डायनेमिक एयर फ्लो वेंटीलेशन सिस्टम राइडर्स करते समय अधिकतम और फ्लो और कुल रखने का काम करता है।

यह भी पढ़े

Bikes Under 3 Lakh: 5 जबरदस्त बाइक जो आती है 3 लाख रुपए से भी कम कीमत में, कौन सी है आपकी फेवरेट?

अब केवल ₹17000 में घर लेकर आएं Suzuki Gixxer SF स्पोर्ट्स बाइक, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

Leave a Comment

error: Content is protected !!