Royal Enfield Meteor 350: इस क्रूजर बाइक को सिर्फ ₹23,000 डाउन पेमेंट देकर बना ले अपना, दमदार लूक के साथ फीचर भी है झक्कास

Royal Enfield Meteor 350: रॉयल इनफील्ड की धांसू बाइक के मार्केट में लाखों दीवाने हैं क्योंकि यह बाइक ऑफ रोड हो या ऑन रोड दोनों के लिए सबसे बेस्ट बाइक है। इस रॉयल इनफील्ड बाइक में तगड़े माइलेज के साथ 349 सीसी का जबरदस्त इंजन मिलता है। इस रॉयल इनफील्ड मेटियर 350 पर कंपनी बहुत ही तगड़ा फाइनेंस ऑफर लेकर आई है जिसके जरिए इस बाइक को खरीदना हर किसी के लिए आसान हो गया है। तो चलिए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान के बारे में।

Royal Enfield Meteor 350 Price And Finance Offer

Royal Enfield Meteor 350 बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 2.03 लाख रुपए से शुरू होकर 2.30 लाख रुपए तक जाती है। इस बेहतरीन बाइक को कंपनी सिर्फ 23 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ले जाने का मौका दे रही है। इसके बाद आपको 6% ब्याज पर 2,08,441 रुपए का बैंक से लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 6,341 रुपए की EMI किस्त 3 साल तक देनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Honda Activa 125 स्कूटर को सिर्फ 2747 रुपए की EMI पर खरीदने का मौका, जल्दी कीजिए

Royal Enfield Meteor 350 Suspension And Breaks

रॉयल इनफील्ड की इस क्रूजर बाइक के फ्रंट साइड पर आपको 31mm टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर वाली साइड पर 6 स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। वही ब्रेकिंग के लिए इसमें रियर व्हील पर 270mm के डिस्क ब्रेक्स और फ्रंट व्हील पर 300mm के डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं। इसके अलावा इस क्रूजर बाइक में आपको अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल जाते हैं।

royal enfield meteor 350
royal enfield meteor 350

Royal Enfield Meteor 350 Features

बात करें अगर इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की तो इस बाइक को प्रीमियम बनाने के लिए इसमें डिजिटल फ्यूल गॉज, ब्लूटूथ, डीजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, मोबाइल एप्लीकेशन, अलॉय व्हील्स, इंजन किल स्विच और टूरिंग विंडस्क्रीन जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Jawa 42 Bobber: मात्र ₹26000 रुपए डाउन पेमेंट दीजिए और यह बाइक हो जाएगी आपकी, बार-बार नहीं मिलेगा ऐसा जबरदस्त मौका

Royal Enfield Meteor 350 Engine And Transmission

इस रॉयल इनफील्ड मेटियर 350 बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिलता है। जो 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इसके इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स का ऑप्शन जोड़ा है। इसके अलावा बाइक में आपको 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और वेट मल्टीप्लेट क्लच देखने को मिलता है।

Leave a Comment