Royal Enfield Meteor 350: टू व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड भारतीय मार्केट में अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल लेकर आती है। रॉयल एनफील्ड बाइक सभी को काफी ज्यादा पसंद आती है लोग इस बाइक को काफी ज्यादा खरीदने भी है रॉयल एनफील्ड मेट्रो 350 मोटरसाइकिल 349 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आती है। अगर आप भी एक रॉयल एनफील्ड बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए काफी अच्छी डील है। जिसके तहत इस बाइक को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हो कंपनी ने इस पर काफी शानदार फाइनेंस प्लान रखा है। तो चलिए जानते हैं कंपनी ने इस बाइक की नई प्राइस क्या रखी है और इसके फीचर्स के बारे में।
Royal Enfield Meteor 350 Price And Finance Plan
रॉयल एनफील्ड कंपनी की इस मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.03 लाख से स्टार्ट होकर 2.30 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा कंपनी ने इस पर फाइनेंस प्लान रखा है। जिसके तहत इस बाइक को आप 23,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो। इसके बाद में बैंक आपको 6% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 2,08,441 रुपए का लोन अप्रूव होता है जिसको चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम मिलता है इस 3 साल में आपको हर महीने 6341 रुपए की किस्त जमा करवरकर इस लोन को पूरा करना है।
Royal Enfield Meteor 350 Suspension And Breaks
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 बाइक के अंदर फ्रंट साइड पर 31 mm के फोर्क और 130 mm के ट्रैवेल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगाए गए हैं। जबकि इसके रियल साइड के अंदर ट्विन ट्यूब ईमल्शन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगाए गए हैं। जो 6 स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड के साथ आते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें फ्रंट साइड पर 300 mm के डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर 270 mm के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
Royal Enfield Meteor 350 Engine And Transmission
रॉयल एनफील्ड कंपनी की इस मोटरसाइकिल में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है। जो 20.2 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन के साथ 5 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स लगाया गया है।
Royal Enfield Meteor 350 Features
रॉयल एनफील्ड कंपनी की इस बाइक में डीजे एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, अलॉय व्हील्स, टूरिंग विंडस्क्रीन, डिजिटल फ्यूल गोज, मोबाइल एप्लीकेशन, ब्लूटूथ और इंजन की स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Royal Enfield Meteor 350 Rivals
Royal Enfield Meteor 350 मोटरसाइकिल का मुकाबला टीवीएस रोनिन 225, जावा पेराक, बेनेली इंपिरियल 400, येजदी रोडस्टर और जावा 42 से है।
यह भी पढ़े
Bajaj Pulsar N160 मोटरसाइकिल की पूरी दुनिया हो रही दीवानी, मात्र 4542 रुपए EMI पर लाएं घर