Petrol-Diesel Price Today: जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज कितनी आई है गिरावट

Petrol-Diesel Price Today: 23 अक्टूबर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ाने के कारण देश की तेल कंपनियों ने 6:00 बजे यानी आज सुबह डीजल और पेट्रोल के दामों को अपडेट किया गया है। अपडेट में सामने आ रहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर डीजल और पेट्रोल के कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। जानिए 24 अक्टूबर मंगलवार को देश और शहरों में क्या चल रहा है डीजल और पेट्रोल के भाव।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत

कल यानी 23 अक्टूबर सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। कल कच्चे तेल की कीमतें 0.04% से बढ़कर 92.18 रुपए प्रति बैरल हो गई थी। देश में लगातार पेट्रोल डीजल के भाव कभी नीचे गिर रहे हैं तो कभी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लेकिन इस दशहरे पर आज पेट्रोल डीजल कंपनियों ने अपनी कीमतों को अपडेट किया है।

पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव

अगर आप भी पेट्रोल डीजल के बढ़ते भाव को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए एक राहत की खबर है। इन दिनों कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है लेकिन आज दशहरे के मौके पर पेट्रोल डीजल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमत को स्थिर रखा है। हालांकि अलग-अलग शहरों और राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमत में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के भाव में कुछ पैसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और कुछ राज्यों में कमी देखने को मिल रही है। तो चलिए जानते हैं आपके राज्य या शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी या कमी हुई है।

यह भी पढ़ें: SBI बैंक यूजर्स को UPI ट्रांजैक्शन में हो रही है बड़ी परेशानी, एसबीआई ने बताया क्या है कारण

राजधानी में पेट्रोल के ताजा रेट

राजधानियों में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों को अपडेट किया गया है। नई दिल्ली में आज डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। मुंबई में डीजल का रेट 94.27 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल का रेट 106.31 रुपए प्रति लीटर देखने को मिल रहा है। कोलकाता में डीजल 96.72 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर बिकता हुआ देखा जा रहा है।

वही बेंगलुरु में डीजल की कीमत 87.89 रुपए और पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपए आंकी गई है। जबकि चेन्नई में डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 102.74 प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा आप नीचे अन्य राजधानियों में भी आज का पेट्रोल डीजल का ताजा रेट देख सकते हैं।

petrol-diesel price today
petrol-diesel price today

अन्य राजधानियों में भी जाने पेट्रोल डीजल का ताजा रेट

राजधानीपेट्रोल डीजल
पटना₹107.54₹94.32
चंडीगढ़ ₹96.20  ₹84.26
हैदराबाद ₹109.66₹97.82
जयपुर ₹108.48₹93.72
नई दिल्ली₹96.72₹89.62
लखनऊ ₹96.57₹89.86
मुंबई ₹106.31₹94.27
भुवनेश्वर ₹103.19₹94.76
कोलकाता ₹106.03₹96.72
रांची ₹99.84₹94.65
बेंगलुरु₹101.94 ₹87.89
चेन्नई  ₹102.74₹94.33

राज्यों में भी जाने पेट्रोल डीजल का ताजा रेट

देश के राज्यों में भी पेट्रोल डीजल की कीमत में काफी गिरावट आई है। राजस्थान राज्य में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। अरुणाचल प्रदेश राज्य में पेट्रोल की कीमत 96.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 85.70 रुपए प्रति लीटर रखी गई है। वहीं पंजाब में पेट्रोल की कीमत 98.74 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.04 प्रति लीटर देखने को मिल रही है। जबकि असम में पेट्रोल की कीमत 98.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.63 रुपए प्रति लीटर देखने को मिली है।

इन राज्यों में भी जानिए पेट्रोल डीजल का ताजा रेट

राज्य पेट्रोल डीजल
गोवा₹97.37₹89.93
गुजरात ₹96.42₹92.17
हरियाणा₹97.45₹90.29
राजस्थान ₹108.48₹93.72
बिहार₹109.37₹96.01
असम ₹98.33₹90.63
अरुणाचल प्रदेश₹96.52₹85.70
झारखंड₹99.99₹94.78
कर्नाटक₹102.60₹88.51
पंजाब₹98.74₹89.04
केरल ₹108.58₹97.45
मणिपुर  ₹101.18 ₹87.11

SMS के माध्यम से जाने डीजल और पेट्रोल का ताजा रेट

अगर आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप एसएमएस की मदद से घर बैठे डीजल और पेट्रोल की ताजा रेट का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में 9224992249 नंबर पर आरएसपी मैसेज सेंड कर देना है और आपको आज के पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट का पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें: अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी की टेंशन को करें बाय-बाय, अब खुलवाए SBI में अपनी बेटी के नाम से ये खाता

एप्लीकेशन की मदद से जाने डीजल और पेट्रोल का ताजा रेट

अगर आपको डीजल और पेट्रोल की ताजा रेट का पता करना है तो आप घर बैठे ही एप्लीकेशन की मदद से यह पता कर सकते हैं कि आज का डीजल और पेट्रोल का ताजा भाव क्या है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर पर जाना है और Indian Oil Application को इंस्टॉल कर लेना है। इस एप्लीकेशन में आपको रोजाना का डीजल और पेट्रोल का ताजा रेट पता चल जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!