Tata Tiago: वैसे तो मार्केट में एक से बढ़कर एक कार मौजूद है लेकिन टाटा टियागो उनसे काफी अलग कारों में गिनी जाती है क्योंकि यह कार अपने आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है टाटा की यह कार काफी अच्छा माइलेज देती है। इसके अलावा इस कार में कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वैसे तो टाटा की इस टियागो कार की कीमत मार्केट में काफी ज्यादा है लेकिन आप इसको खरीदना चाहते हैं तो आप इस कार को Carwale वेबसाइट पर जाकर इसके पुराने मॉडल पर मिल रहे आकर्षक ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
Tata Tiago Revotorq XZ के 2016 पर ऑफ़र
Carwale की ऑफीशियली वेबसाइट पर Tata Tiago Revotorq XZ के 2016 मॉडल की सेल हो रही है यह कार एक डीजल इंजन कार है जो दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है। इस कार को आप 2.5 लाख रुपए में खरीद कर अपना बना सकते हो यह कार 55,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को आप मंथली EMI पर भी खरीद सकते हो बस आपको हर महीने 4,499 रुपए देने होंगे।
यह भी पढ़ें: Honda की इन कारों पर मिल रहा 75 हजार रुपए तक डिस्काउंट, इस फेस्टिव सीजन हाथ से जाने ना दे यह मौका
Tata Tiago Revotorq XT मॉडल 2016 पर ऑफर
Tata Tiago Revotorq XT मॉडल 2016 को आप Carwale वेबसाइट से खरीद सकते हो। यह कार भी एक पेट्रोल इंजन कार है। यह कार दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप इसके पुराने मॉडल को 2.5 लख रुपए देकर दिल्ली से खरीद सकते हो यह 85,000 किलोमीटर तक चल चुकी है इस कार को भी आप EMI पर भी ले सकते हो बस आपको हर मंथ 4,499 की ईएमआई किस्त के रूप में जमा करनी होगी।
Tata Tiago Revotorq XE मॉडल 2016 ऑफर
मॉडल 2016 Tata Tiago Revotorq XE कार को आप Carwale वेबसाइट पर जाकर इसको खरीदा जा सकता है टाटा की यह न्यू कार दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है यह कार एक पेट्रोल इंजन कार है इस कार के पुराने मॉडल को 3.2 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है यह कार अब तक 34000 किलोमीटर तक चल चुकी है इसको मंथली एमी पर भी खरीद कर अपना बनाया जा सकता है हर महीने 5759 रुपए की EMI किस्त देकर अपना बना लीजिए।