OLA Cruiser Bike Launch Date: धांसू लुक के साथ मार्केट में तहलका मचाने जल्द लॉन्च होगी ओला की यह इलेक्ट्रिक बाइक, पढ़े पूरी डिटेल

OLA Cruiser Bike: ओला कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक OLA Cruiser लॉन्च करने की तैयारी में है। ओला कंपनी की यह एक इलेक्ट्रिक बाइक होगी जिसे कंपनी ने अपनी फैक्ट्री में प्रदर्शन करके दिखाया है। ओला कंपनी के Ola S1 Pro के बाद यह नई इलेक्ट्रिक बाइक होगी जो मार्केट में काफी जल्द लॉन्च की जा सकती है। तो चलिए इस अपकमिंग बाइक की बाकी डिटेल्स जानते हैं।

OLA Cruiser Launch Date In India

OLA Cruiser इलेक्ट्रिक बाइक को विदेशी मार्केट में 15 अगस्त 2030 को ही पेश कर दिया गया था। हालांकि यह बाइक भारतीय मार्केट में किस दिन लांच होगी इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की 2024 में लॉन्च होने की संभावना है। ओला कंपनी इसी के साथ अपने तीन और नई बाइक्स को भी जल्द ही इंडियन मार्केट में लेकर आने वाली है जिनके नाम क्रमश: Adventure, Roadster और Diamondhead होंगे।

यह भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa EMI Plan: अब इस प्रीमियम बाइक को खरीदना हुआ आसान, कंपनी दे रही बहुत ही सस्ता EMI प्लान

OLA Cruiser Design

बात करें अगर ओला क्रूज़र बाइक के डिजाइन की तो इस बाइक को काफी बेहतरीन लुक के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इस बाइक का लुक एक रेसिंग और स्पोर्ट बाइक के जैसा होने वाला है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन सफेद, लाइट ग्रे और ब्लैक में देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस अपकमिंग बाइक में काफी धांसू लूक के साथ ऊपर की तरफ टंकी की जगह पर चार्जिंग पॉइंट देखने को मिलेगा।

OLA Cruiser Bike
OLA Cruiser Bike

OLA Cruiser Breaks And Suspension

ओला कंपनी की इस अपकमिंग बाइक में आपको फ्रंट साइड पर अपआइड डाउन सिंगल मोनोशॉक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर सिंगल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल सकते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए OLA Cruiser बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस न्यू बाइक में आपको अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे जिन पर ट्यूबलेस टायर्स चढ़े होंगे।

यह भी पढ़ें: TVS NTORQ 125: TVS का सबसे प्रीमियम स्कूटर मात्र 2,819 रुपए EMI देकर ले जाए घर

OLA Cruiser Features

बहुत की जाए अगर ओला क्रूजर बाइक के फीचर्स की तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हेंडलबार, एसएमएस अलर्ट का ऑप्शन,3 से 4 इंच की इलेक्ट्रिक डिस्प्ले, फ्रंट में स्टुब्बी लुक, सिंगल सीट, DRL और टेल हेडलैंप्स जैसे कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको बाइक की चैन भी देखने को मिलेगी जिसे कंपनी ने नई जनरेशन के स्टाइल से तैयार किया है।

OLA Cruiser Price In India

ओला कंपनी ने अपनी इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है लेकिन लीक हुई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक भारतीय बाजार में लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए ऑन रोड कीमत पर पेश की जा सकती है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस न्यू बाइक को इंडियन मार्केट में पहले सिर्फ एक ही कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्धि किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!