Okinawa Lite: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने OLA भी फेल, सिंगल चार्ज पर देता है 60 किलोमीटर की रेंज, कीमत सिर्फ इतनी

Okinawa Lite: क्या आप कम बजट में लंबी रेंज देने वाला एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Okinawa Lite एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। ओकिनावा कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर की रेंज देता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शानदार फाइनेंस ऑफर भी निकला है जिसके जरिए आप बहुत ही कम कीमत में इसे अपने घर ला सकते हैं। तो आइए आपको इसके ऑफर्स और फीचर्स की पूरी डिटेल बताते हैं।

Okinawa Lite Price And Finance Plan

ओकीनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 74,999 रुपए है। लेकिन आपका इतना बजट नहीं है तो फिर आप इसे मात्र 8000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। डाउन पेमेंट पर खरीदने के बाद आपको बाकी के 70,681 रुपए का 9.7% इंटरेस्ट रेट पर बैंक से लोन जारी किया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,271 रुपए की ईएमआई किस्त 3 साल तक देनी पड़ेगी।

Okinawa Lite
Okinawa Lite

Okinawa Lite Battery Pack And Range

ओकिनावा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर सप्लाई के लिए 1.25KWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है जिसे 250 वाट की BLDC मोटर से जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेता है। इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है।

Okinawa Lite
Okinawa Lite

Okinawa Lite Breaks And Suspension

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि बैक साइड पर ड्यूल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रोलिक शॉकर्स सस्पेंशन लगे हुए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इस स्कूटर में आपको फ्रंट और बैक दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

Okinawa Lite
Okinawa Lite

Okinawa Lite Colour Options

ओकीनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर कूल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें मैटेलिक ऑरेंज, सनराइज येलो, पर्ल ब्लू, पर्ल व्हाइट, सी ग्रीन और ग्लॉसी रेड शामिल है।

Okinawa Lite Features

इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स लिस्ट में आपको कलर्ड डिजिटल मीटर, डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डिटैचेबल बैटरी, पुश स्टार्ट ऑन/ऑफ, पुश बटन पिलियन फुटरेस्ट, EBS, क्लॉक, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट और पास स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Okinawa Lite

यह भी पढ़े:

12 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर आज ही घर लाइए Hero Electric Photon स्कूटर

Jawa 42 Bobber स्टाइलिश मोटरसाइकिल अब सिर्फ 26,000 रुपए में लेकर आए घर, इसमें मिलेगा 334cc दमदार इंजन

सिर्फ ₹4,663 की EMI पर घर लेकर आएं पावरफुल इंजन वाली Honda Hornet 2.0 मोटरसाइकिल, सुनहरा मौका

Leave a Comment