New Tata Harrier EV: 500 Kms की रेंज के साथ जल्द लॉन्च होगी टाटा की न्यू इलेक्ट्रिक SUV कार

New Tata Harrier EV: अब मार्केट में एक से बढ़कर एक EV Cars लॉन्च की जा रही है। EV Cars को लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए टाटा कंपनी भी New Tata Harrier EV कार पर काम कर रही है। को बता दे की टाटा कंपनी ने कुछ दिन पहले Tata Punch EV को मार्केट में पेश किया था। मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार टाटा कंपनी बहुत जल्द New Tata Harrier EV भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। टाटा हैरियर कार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अब इस कार का इलेक्ट्रिक वजन भी बहुत जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाला है। यह कार एक इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है। तो चलिए जानते हैं टाटा की इस नई कार में और क्या नया मिलने वाला है।

New Tata Harrier EV Design

टाटा की इस नई कार का डिजाइन इंटरनेट पर पहले ही लीक हो चुका है। जिसमें देखा गया है कि यह कार काफी ज्यादा Futurisic के साथ आने वाली है। इस न्यू टाटा एसयूवी में कई सारे एलिमेंट्स देखने को मिलने वाले हैं। जिसे यह कार काफी अलग नजर आएगी। इस टाटा कर में हमें स्टाइलिश White And Black कलर का ग्रिल दिखाई देगा। इसके अलावा इस कार में टेल लाइट्स और एलइडी डीआरएल भी देखने को मिल सकता है।

New Tata Harrier EV
New Tata Harrier EV

New Tata Harrier EV Battery And Range

टाटा कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को OMEGA Arc प्लेटफार्म पर तैयार कर रही है। अगर इस कार की बैटरी की बात करें तो इसमें Nexon EV के बैटरी पैक्स से ज्यादा बड़ा बैट्री पैक मिल सकता है। अगर मोटर की बात की जाए तो इसमें ड्यूल मोटर दी जा सकती है। इसके अलावा इसकी रेंज की बात करें तो इसमें 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो सकती है।

New Tata Harrier EV Features

टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें New Tata Harrier EV कर में 12.3 का टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। Panoramic Sunroof और वेंटिलेटेड फ्रंट सीड्स भी देखने को मिल सकती है।

New Tata Harrier EV Safety Features

अगर टाटा कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हमें 7 एयर बैग मिल सकते हैं। इस के अलावा इस कार में ESP, TPMS ADMS और 360° कैमरा भी देखने को मिल जाएगा।

New Tata Harrier EV Price in India

आपको बता दे की टाटा कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत का कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है। कि यह कार 30 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकती है। और इसी कार का टॉप वैरियंट 35 लाख रुपए से स्टार्ट हो सकता है।

New Tata Harrier EV Launch Date in India

New Tata Harrier EV कर को इंडियन मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा टाटा कंपनी ने ऑफीशियली तरीके से नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है। कि यह कार अगली साल यानी की 2025 तक लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है यह कार एक दमदार SUV कार होने वाली है।

New Tata Harrier EV

यह भी पढ़े:

ABZO VS01 मोटरसाइकिल का बढा दबदबा, मात्र 6 सेकंड में हो जाती है छू मंत्र

249cc दमदार इंजन वाली Suzuki V-Strom SX बाइक अब मात्र ₹25000 में लेकर आए घर

Okinawa Lite: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने OLA भी फेल, सिंगल चार्ज पर देता है 60 किलोमीटर की रेंज, कीमत सिर्फ इतनी

Leave a Comment

error: Content is protected !!