New Honda CB500 Hornet: 2024 में इंडियन मार्केट के अंदर पेश होगी ये दमदार मोटरसाइकिल

New Honda CB500 Hornet: EICMA 2023 में Honda Global द्वारा और New Honda CB500 Hornet स्ट्रीटफाइटर बाइक पेश की गई है। होंडा की यह दमदार बाइक अगले साल यानी 2024 में भारतीय मार्केट के अंदर पेश की जा सकती हैं। हालांकि इसके कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं तो चलिए इसमें मिलने वाले फीचर्स को जान लेते हैं।

New Honda CB500 Hornet Engine

नई होंडा CB500 हॉर्नेट के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 471 CC का ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो लिक्विड कूल्ड मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 47 bhp की पावर और 43 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। कंपनी इसके इंजन को 6-स्पीड गियर बॉक्स और एक वैकल्पिक क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ने वाली है।

यह भी पढ़ें: Citroen C3 Discount Offer: इस शानदार SUV पर कंपनी दे रही 1 लाख रुपए का डिस्काउंट, जाने डीटेल्स

New Honda CB500 Hornet Breaks And Suspension

होंडा कंपनी की इस अपकमिंग मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के तौर पर रियर साइड में एक मोनोशॉक सस्पेंशन और फ्रंट में 41mm फ्रंट फोर्क्स देखने को मिल सकते हैं। वही बात करें अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें फ्रंट पर 296mm और रियर पर डुएल चैनल एबीएस के साथ 240mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस होंडा बाइक में आपको दोनों साइड 17 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल जाएंगे

New Honda CB500 Hornet
New Honda CB500 Hornet

New Honda CB500 Hornet Features

नई होंडा सीबी500 हॉर्नेट के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको नया सिंगल पीस एलइडी हेडलैंप और डीआरएल देखने को मिल सकते हैं। इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक अधिक बल्बनूमा होगा। इस अपकमिंग होंडा बाइक पर एक नया और बड़ा साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलेगा। इसके साथ ही इस बेहतरीन बाइक में 5 इंच का टीएफटी डिस्पले कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ऑल एलइडी लाइटिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Lamborghini Revuelto: सबसे तेज रफ्तार वाली फ्लैगशिप कार इस दिन होने जा रही है भारत में लॉन्च, जाने सभी डिटेल्स

Leave a Comment

error: Content is protected !!