Lotus कंपनी 9 नवंबर को भारत में लॉन्च करेगी Eletre Electric SUV और Emira लग्जरी कार

Lotus: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Lotus अपनी न्यू कार को इसी महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्टर्स की माने तो Lotus कंपनी अपने न्यू लग्जरी कार को 9 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। इस समय मार्केट में हर कोई इलेक्ट्रिक कारों का दीवाना हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए लोटस कंपनी दो न्यू लग्जरी कार Eletre Electric SUV और Emira लॉन्च करेगी। Emira लग्जरी कार एक स्पोर्ट्स कार होने वाली हैं।

नई दिल्ली में Lotus कंपनी ने अपनी पहली डीलरशिप स्थापित करने के लिए एक्सक्लूसिव मोटर्स के साथ साझेदारी कर ली है। लोटस कंपनी शुरुआत में दो लग्जरी कर लॉन्च करेगी जिसमें Eletre Electric SUV और Emira शामिल है तो चलिए जानते हैं इन लग्जरी कारों के सभी फीचर्स के बारे में

Emira luxury Car

Emira luxury Car एक स्पोर्ट्स कर होने वाली है। लोटस की यह कार दो दरवाजो के साथ आएगी। लोटस ने 2021 में अपने बेसिक शुरुआत की थी। यह कार दो इंजन के साथ उपलब्ध कराई गई है। इस कार में टोयोटा से प्राप्त 3.5 लीटर सुपरचार्ज्ड v6 पेट्रोल इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है इसके अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन या मैन्युअल के साथ मर्सिडीज़ एएमजी से प्राप्त 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar N250 बाइक जल्द करेगी मार्केट में एंट्री, इंजन और फीचर्स देख TVS भी करेगी सलाम

Eletre Electric SUV Car

Lotus कंपनी की Eletre Electric SUV Car काफी ज्यादा बड़ी होने वाली है। यह इलेक्ट्रिक कार 5 सीट वाली कार होने वाली है। Eletre Electric SUV कार के डाइमेंशन की बात की जाए तो इस की लंबाई 5 मीटर होगी और व्हीलबेस 3,019mm होगे। इस इलेक्ट्रिक कार में एक गैपिंग एयर डैम देखने को मिलने वाला है। जिसमें यह कार बहुत ही आकर्षक नजर आएगी। इस कार में पांच स्कोप अलॉय व्हील होने वाले हैं।

Eletre Electric SUV Car
Eletre Electric SUV Car

Louts कंपनी का कहना है कि आने वाली न्यू Eletre Electric SUV कार 3 सेकंड से कम समय के अंदर 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। Eletre Electric SUV कार सिंगल चार्ज में 600 किमी तक चल सकती है। जैसे ही लोटस कंपनी इन न्यू लग्जरी कारों को लॉन्च करेगी तो मार्केट में बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर मिलने लग जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!